गोल्डन वीज़ा क्या होता है? । Golden Visa | Sanjay Dutt

भारतीय अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक खास वीज़ा दिया है जिसे गोल्डन वीज़ा कहा जाता है। आखिर ये गोल्डन वीज़ा क्या होता है और इसे किस तरह से अप्लाई किया जाता है और कोन अप्लाई कर सकता है आइये समझते है इस आर्टिकल में।


गोल्डन वीज़ा क्या होता है?

बता दे कि गोल्डन वीज़ा बिज़नेस या टूरिस्ट वीज़ा नहीं, बल्कि उनसे भी ज्यादा बाहुबली वीज़ा है। गोल्डन वीज़ा 5 से 10 साल के लिए वैलिड रहता है। इस दौरान गोल्डन वीज़ा होल्डर UAE (United Arab Emirates) में पढ़ाई, बिज़नेस से सम्बंधित चीज़े कर सकते है लेकिन वहा के देश के कानून के दायरे में रहकर। हाल ही में हमारे मुन्ना भाई MBBS को 10 साल का वीज़ा मिला है ओर ये पहले भारतीय एक्टर है जिन्हें गोल्डन वीज़ा मिला है।


गोल्डन वीज़ा को अप्लाई कर सकता है?

हमारे कांचा को मिल गया, लेकिन सबको नहीं मिलता ठाकुर! एक्टर, आंत्रप्रेन्योर, निवेशकों, वैज्ञानिक क्षमताओं वाले स्टूडेंट्स और अलग-अलग क्षेत्रों की ख़ास प्रतिभाओं वाले व्यक्ति और शोधकर्ताओं को गोल्डन वीज़ा दिया जाता है.

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم