Apni rashi kaise jane | नाम से अपनी राशि कैसे जाने (2022)

नमस्कार दोस्तों,
राशि जिसे अंग्रेजी में Zodiac के नाम से जाना जाता है. राशि एक आरेख है जिसका उपयोग ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों और सितारों की स्थिति का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाता है. यह बारह वर्गों में विभाजित है, जिनमें से प्रत्येक का अपना नाम और प्रतीक है. राशि का उपयोग ग्रहों के प्रभाव की गणना करने के लिए किया जाता है.

apni rashi kaise jane

भारत में राशि (Zodiac) का बहुत ही महत्व है, हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है ताकि वह शुभ कार्य अच्छे से समपन्न हो सके. बता दे की मुहूर्त का सीधा सम्बन्ध राशी से ही होता है इसलिए किसी भी कार्य को करने के लिए राशी ज़रूरी है. इसलिए आज के आर्टिकल के माध्यम से हम Apni rashi kaise jane अपनी राशि कैसे जाने, नाम से राशी कैसे जाने, राशियों के हिंदी इंग्लिश में नाम, जन्म के समय राशी कैसे जाने आदि के बारे में चर्चा करेंगे. 

    राशि कितनी होती है?

    एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन को मिलाकर 12 राशियां होती है.

    राशि के हिंदी, अंग्रेजी में नाम

    मेष (Aries), वृष (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpius), धनु (Sagittarius), मकर (Capricornus), कुंभ (Aquarius) एवं मीन (Pisces)

    Apni rashi kaise jane | नाम से अपनी राशि कैसे जाने

    नाम से अपनी राशि जाने का बहोत ही आसान तरीका है इसके लिए सिर्फ आपको आपके नाम के पहले अक्षर की ज़रूरत पड़ेगी जिससे आप आपनी राशि का पता कुछ सेकंड में लगा सकते है. जैसा की आपको ज्ञात हो चूका होगा की 12 राशि होती है. और इन 12 राशियों में अक्षरों को बाँटा गया है. जैसे मान लीजिये अगर किसी का नाम अमन है तो उसकी राशि मेष होगी. अक्षरों के हिसाब से हमने राशियों का वर्गिकरण किया है जिसे आप table के द्वारा देख सकते है.

    क्र. राशि नाम अक्षर
    1 मेष (Aries) चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
    2 वृष (Taurus) इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
    3 मिथुन (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
    4 कर्क (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो
    5 सिंह (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
    6 कन्या (Virgo) टो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
    7 तुला (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते
    8 वृश्चिक (Scorpius) तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू
    9 धनु (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढ, gha
    10 मकर (Capricornus) भो, जा, जी, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी
    11 कुंभ (Aquarius) गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
    12 मीन (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची

    12 राशियों के प्रतीक चिन्ह 

    मेष

    apni rashi kaise jane

    वृष

    apni rashi kaise jane


    मिथुन

    apni rashi kaise jane

    कर्क

    apni rashi kaise jane


    सिंह

    apni rashi kaise jane


    कन्या

    apni rashi kaise jane

    तुला

    apni rashi kaise jane

    वृश्चिक

    apni rashi kaise jane

    धनु

    apni rashi kaise jane

    मकर

    apni rashi kaise jane

    कुंभ

    apni rashi kaise jane


    मीन

    apni rashi kaise jane

    Birthdate se apni rashi kaise jane | जन्म तारीख से अपनी राशि कैसे जाने

    जन्म दिनांक राशि
    21 मार्च से 20 अप्रैल मेष (Aries)
    21 अप्रैल से 21 मई वृष (Taurus)
    22 मई से 21 जून मिथुन (Gemini)
    22 जून 22 जुलाई कर्क (Cancer)
    23 जुलाई से 21 अगस्त सिंह (Leo)
    22 अगस्त से 23 सितंबर कन्या (Virgo)
    24 सितंबर से 23 अक्टूबर तुला (Libra)
    24 अक्टूबर से 22 नवंबर वृश्चिक (Scorpius)
    23 नवंबर से 22 दिसंबर धनु (Sagittarius)
    23 दिसंबर से 20 जनवरी मकर (Capricornus)
    21 जनवरी से 19 फरवरी कुंभ (Aquarius)
    20 फरवरी से 20 मार्च मीन (Pisces)

    आज आपने क्या सिखा

    आज के आर्टिकल के माध्यम से हम Apni rashi kaise jane अपनी राशि कैसे जाने, नाम से राशी कैसे जाने, राशियों के हिंदी इंग्लिश में नाम, जन्म के समय राशी कैसे जाने आदि के बारे में जाना. आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ वैल्यू ज़रुर मिली होगीं. अपनी राय या कोई समस्या होने पर कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूले.

    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने