Hindi typing tips | Computer, Mobile

Hindi Typing Kaise Kare | हिंदी टाइपिंग कैसे करे 

 नमस्कार दोस्तों,

अगर आप हिंदी में टाइप करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। कंप्यूटर, मोबाइल या टेबलेट में हिंदी टाइपिंग पहले के समय में थोड़ी मुश्किल होती थी लेकिन अब आप चाहे तो कैसे भी टाइप कर सकते है बस कुछ आसान सिंपल स्टेप्स में।

Computer, Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
Computer, Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

ब्लॉग्गिंग, प्रोजेक्ट या ऑफिस वर्क के लिए हिंदी हर समय उपयोगी रहती है। हिंदी एक ऐसा भाषा है जिसमे अपनेपन का भाव आता है। इसी चीज़ को ध्यान मे रखते हुए हमने इस वेबसाइट की शुरुआत की। हिंदी हमें एक दुसरे से जोडती है। हिंदी में टाइप कैसे करे इस समस्या का समाधान आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा। आपको बता दूँ की हिंदी टाइपिंग से आप बहोत कुछ सिख सकते है। CPCT, Computer Operator जैसी एग्जाम के लिए हिंदी टाइपिंग काफी उपयोगी रहती है। सोशल मीडिया में चैटिंग से लेकर व्यवसायक कार्यो के लिए हिंदी टाइपिंग बहोत ज़रूरी है। तो चलिए शुरू करते है हिंदी में टाइप कैसे करे


    Computer Me Hindi Typing Kaise Kare | कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे 


    कंप्यूटर में टाइपिंग करने के लिए पहले के समय में आपको टाइपिंग सीखनी पड़ती थी। Keyboard को याद करना पडता था उसके बाद ही हिंदी टाइपिंग में अच्छी पकड़ बन पाती थी लेकिन अब इसकी इतनी ख़ास ज़रूरत नहीं है क्यूंकि इन्टरनेट पर हिंदी टाइपिंग के लिए गए वेबसाइट और टूल आ चुके जिससे की आप आसानी से टाइप कर सकते है। वेबसाइट और टूल पर हिंदी टाइपिंग के लिए आपको hinglish में लिखना होगा। HINGLISH यानी लैटर तो इंग्लिश के होते है लेकिन उसका मतलब हिंदी में होता है जैसे "AAP KYA KAR RAHE HO?" यह एक हिंगलिश लाइन है जिसका सीधा सा मतलब है "आप क्या कर रहे हो"। इस उदहारण से आप समाज ही गए होंगे HINGLISH क्या होता है। बस इसी प्रकार आप HINGLISH के माध्यम से कंप्यूटर में हिंदी टाइप कर सकते है। तो चलिए जानते है कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग के लिए वेबसाइट और टूल्स।


    Blogger


    कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग के लिए ब्लॉगर एक बहोत ही आसान तरीका है, अगर आप एक ब्लॉगर या कंटेंट राइटर है तो इससे अच्छा टूल आपको कहीं नहीं मिलेगा। ब्लॉगर में hindi typing करने के लिए सबसे पहले आपको Blogger पर जाना होगा और इसके बाद अपने google account से sign in करने के बाद अपने ब्लॉग का नाम और यूजरनाम select करने के बाद Dashboard ओपन होगा, इसके बाद New Post पर क्लिक करे. New Page दिखेगा बस आपके सामने 3 dot दिख रहे होंगे आपको उस पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको 7वे नंबर का ग्लोब का आइकॉन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करके हिंदी भाषा सेलेक्ट करे और टाइप करना चालू करे। अब आप जो भी टाइप करेंगे वह हिंदी में दिखेगा।



    Google Input Tools

    Google Input Tool गूगल का एक टूल है जिसके माध्यम से आप हिंदी में सरल तरीके से टाइप कर सकते है। कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र में जाना होगा और Google Input Tool इस लिंक को ओपन करना होगा, जैसे ही ओपन होगा आपको न्यू पेज दिखेगा। आपके just सामने छोटा बॉक्स दिखेगा अगर वह english लिखा हो तो उस पर क्लिक करके हिंदी choose करे, और blank page पर टाइप करना चालू कर दे, यह automatic ही हिंदी में टाइप होने लग जाएगा।
    नोट: हिंदी में टाइप होने में कुछ सेकंड का समय ले सकता है और यह आपके नेटवर्क पर depend करेगा की कितना समय लगेगा।


    English Hindi Typing

    यह एक वेबसाइट है जिसपर बिना मशक्कत के आप हिंदी में टाइप कर सकते है। इसके लिए सिर्फ आपको English Hindi Typing इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इस वेबसाइट के लोड होने के बाद आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है। इस वेबसाइट की खासियत है की आप हिंदी के अलावा मराठी, गुजरती, मलयलम, तेलगु और दूसरी भाषा में भी टाइप कर सकते है वो भी बिना किसी चार्ज के।


    Indian Typing

    Indian Typing वेबसाइट पर आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से हिंदी में टाइपिंग कर सकते है। हिंदी में टाइपिंग के लिए आपको Indian Typing इस लिंक पर क्लिक करना होगा। न्यू पेज open होने के बाद बस आप अब टाइपिंग चालू कर सकते है। इस वेबसाइट पर आप हिंदी टाइपिंग से जुड़े गेम्स, टाइपिंग प्रैक्टिस,क्विज और फोंट्स को डाउनलोड भी कर सकते है। आपको टाइपिंग टिप्स भी दे जाती है की आप टाइपिंग कैसे सिख सकते है।


    Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे

    मोबाइल में हिंदी टाइपिंग आज के टाइम पर काफी पसंद का विषय बन चूका है। मोबाइल में हिंदी टाइपिंग का जो मज़ा है वो कहीं नहीं, क्यूंकि जो फीलिंग हिंदी से आती है वो दूसरी और भाषा में कहा। मोबाइल में हिंदी टाइप के लिए मार्किट में बहोत सारे APPS और WEBSITES है जो आपको हिंदी टाइपिंग की facility प्रदान करती है। Whatsapp,Facebook.Snapchat,Twitter जैसे सोशल मीडिया पर हिंदी का चलन काफी तेज हो चूका है। इसी को ध्यान में रखते हुए चलिए हम जानते हैं मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे। 



    Google Indic Keyboard और Gboard

    Google Indic Keyboard और Gboard APP है जो आपको आपके मोबाइल इनस्टॉल करनी होगी। Google Play Store या इन्टरनेट पर कई APPS है जो अलग अलग तरह की सर्विसेज प्रदान करती है लेकिन यह दोनों app गूगल का प्रोडक्ट है तो रेगुलर updates भी मिलते रहते है और गलतियों की कोई गुंजाईश भी नहीं होती।  इन apps को install करने के लिए आपको google play store पर जाना होगा और Google Indic Keyboard या Gboard जो भी APP डाउनलोड करनी हो उस app का नाम टाइप करना होगा और install पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये। App install हो जाने के बाद आपको भाषा hinglish choose करना होगा और बस काम हो गया। 


    Computer में बिना इन्टरनेट के हिंदी टाइपिंग कैसे करे | OFFLINE HINDI TYPING IN COMPUTER


    Computer में बिना इन्टरनेट हिंदी टाइपिंग के लिए आपको 5 से 6 mb का एक टूल डाउनलोड करना होगा। इस टूल की मदद से आप कंप्यूटर,लैपटॉप में बिना इन्टरनेट के हिंदी टाइपिंग कर सकते है। इस टूल का लिंक निचे दिया गया है जिसे आप डाउनलोड कर के आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

    Download




    आज आपने क्या सिखा


    आशा है हमारे इस प्रयास से आपको वैल्यू जरुर मिली होगी। आज के इस आर्टिकल में अपने सिखा कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करे। अगर कोई सुझाव या परेशानी हो तो कमेंट करना न भूले। आपकी सहायता बिलकुल ही जल्द की जाएगी। हमारे और भी आर्टिकल से अपना ज्ञान और ज्यादा बढ़ने के लिए होम पर क्लिक करे और लेटेस्ट आर्टिकल का आनंद ले। धन्यवाद 

    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने