Narmada River Imp Question Answer in Hindi । नर्मदा नदी के महत्वपूर्ण प्रश्न

narmada-river-imp-question-answer-hindi


नमस्कार दोस्तों,

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे नर्मदा नदी से बनने वाले प्रश्न के बारे में एवं नर्मदा नदी से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो आगामी परिक्षा में आने की प्रबल संभावना है एवं पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को विस्तार से उनके उत्तर के साथ जानेंगे। आज के इस आर्टिकल में Narmada river imp Question Answer in Hindi, नर्मदा नदी के महत्वपूर्ण प्रश्न, नर्मदा नदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर, Narmada River Quiz, नर्मदा नदी से संबंधित परीक्षा में पूछे गए प्रश्न के बारे में प्रश्न एवं उत्तर वर्णित हैं।


Narmada river imp Question Answer in Hindi, नर्मदा नदी के महत्वपूर्ण प्रश्न


Q. नर्मदा की कितनी सहायक नदीयां है? 

Ans. 41


Q. नर्मदा नदी तंत्र का प्रभाव क्षेत्र कितने राज्यों में विस्तृत है? 

Ans. चार राज्यों मे (MP, GJ, MH, RJ).



Q. नामोदोस / नमोदास किस नदी को एवं किसके द्वारा कहा गया है?

Ans. नामोदोस नर्मदा नदी को भूगोलविद टॉलमी द्वारा कहा गया है


Q. नर्मदा अपवाह किस प्रणाली का स्वरूप है ?

Ans. वृक्षाभ प्रणाली


Q. नर्मदा को रेखा किस ग्रंथ में कहा गया है?

Ans. ऋग्वेद


Q. नर्मदा को किन किन नामों जाना जाता है? 

Ans. मैकलसुता, मैकलदीप, मकलकन्या, सोमोदभवा (चंद्रमा से जन्मी), सप्तगंगा, पूर्वगंगा, अमरकंठी इंदुजा, शंकरी


Q.नर्मदा का उद्गम स्थल ?

Ans. नर्मदा अनूपपुर जिले के अमरकंटक की पहाड़ीयों में स्थित नर्मदा कुंड मैकाल श्रेणी से 1051 फीट की ऊंचाई से निकलती है।


Q. स्कंद पुराण में नर्मदा को क्या कहा गया है?

Ans. दक्षिण गंगा, बता दें की वर्तमान मे दक्षिण गंगा गोदावरी को कहा जाता है।


Q. नर्मदा घाटी में मानव खोपड़ी की खोज कहाँ एवं किसके द्वारा की गई ?

Ans. 1980 के दशक में नर्मदा घाटी मे भूगर्भशास्त्री अरुण सोन किया ने ग्राम हथनोरा मे प्राचीन मानव खोपडी की खोज की गई।


Q. नर्मदा नदी पर स्थित ओंकारेश्वर का प्राचीन नाम क्या है?

Ans. मांधाता


Q. सुप्रीम कोर्ट ने नर्मदा को जीवित मानव समान दर्जा कब दिया?

Ans. 2017


Q. नर्मदा नदी किस दिशा मे बहती है ? 

Ans. पूर्व से पश्चिम दिशा


Q. नर्मदा नदी के तटीय शहर ? 

Ans. जबलपुर, मण्डला, हँडिया, बड़वाह, होशंगाबाद, नरपिहपुर प्रकर नेमावर, महेश्वर, बड़वानी आदि


Q. नर्मदा नदी म.प्र में कितने जिला से होकर बहती है?

Ans - 15 


Q. नर्मदा नदी म.प्र के किन जिलों से होकर बहती है? 

Ans. अनुपपुर, डिण्डोरी, मण्डला, जबलपुर : नवसिंहपुर, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, खण्डवा, खरगौन, धार, सीहोर, देवास, बड़वानी व अलीराजपुर


Q. नर्मदा नदी पर स्थित जलप्रपात से कौन कौन से है? 

Ans. कपिल धारा (24m), दरदी (12m), गंधार (12m), धुआधार (15m), दुग्धधारा (4.6m) सहस्त्रधारा (6.7m)


Q. नर्मदा नदी की कुल लंबाई एवं मप्र में कितने किलोमीटर का सफर तय करती है? 

Ans. नर्मदा नदी की कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है एवं म.प्र मे 1077 किलोमीटर का  सफर तय करती हैं। 


Q. नर्मदा नदी का अपवाह क्षेत्र कितने वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है?

Ans. लगभग 93 हजार 180 वर्ग 


Q.नर्मदा किस दर्रे से होकर गुजरात मे प्रवेश करती है?

Ans. हरिल्याल दर्रे


Q. नर्मदा नदी कितने किलोमीटर लंबा एस्चुरी का निर्माण करती नही

Ans. 27 कि.मी 


Q.नर्मदा नदी के दायें तट पर कितनी सहायक नदीयाँ है?

Ans. 19 :- सिल्जी, गोर, कमार, चंद्रकेश्वर, कोलार, बीराज, मन, करम, हथनी, हिरण, बलाल, बरना, जमनेर, खारी, सिप, चोरल, तेन्दोनी ओरसंग एवं उरीं


Q. नर्मदा नदी के बायें तट पर कितनी सहायक नदीयाँ है? 

Ans. 22 :- खरमर, बुर्टनर, बंजर, तैमूर, सोनार, शेर, शक्कर, शकरी, तवा, जटपर, गंजाल, अजनल, गनजल मचक छोटी तवा, कावेरी, करजान, खुरकीया, कुण्डी, मोरंद, देव, गोई।


Q. नर्मदा नदी पर स्थित Statue of unity के वास्तुकार कौन है ? Ans. राम सुतार


Q. भारत का तीसरा सबसे ऊँचा बाँध कौनसा है ? 

Ans. सरदार सरोवर बांध (163m) नर्मदा नदी पर


Q. सतपुड़ा एवं विध्याचल पर्वत माला के बीच कोनसी नहीं बहती है?

Ans. नर्मदा


Q. नर्मदा नदी के समुद्र मिलन पर कौनसा बंदरगाह स्थित है? 

Ans. भडोच बंदरगाह 


Q. नर्मदा अपवाह मे स्थित म.प्र. का सबसे बड़ा जिला कोनसा हैं?

Ans. जबलपुर


Q. अरुंधति राय किस आंदोलन से संबंधित है? 

Ans नर्मदा बचाओ आंदोलन 


Q. नर्मदा जल के उपयोग हेतु किस समिति की स्थापना की गई?

Ans. खोसला समिति (1964) 


Q.नर्मदा घाटी विकास प्राधीकरण की स्थापना किस वर्ष हुई? 

Ans. 1985


Q. नर्मदा पुत्र किसे कहा जाता हैं?

Ans. अमृतलाल बेगड़ (जबलपुर) 


Q. नर्मदा नदी पर महाशीर मछली प्रजनन केंद्र किस स्थान पर स्थित है?

Ans. बड़वाह (खरगोन) 


Q. "नमामी देवी नर्मदे" को शुरुआत कब हुई ?

Ans. 11 दिसंबर 2016 को अमरकंटक से प्रारंभ 


Q. नर्मदा नदी बेसीन का विस्तार म.प्र में कितना है?

Ans. 89.9%


Q. नर्मदा बचाओ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ था ? 

Ans. 1985


आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में Narmada river imp Question Answer in Hindi, नर्मदा नदी के महत्वपूर्ण प्रश्न, नर्मदा नदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर, Narmada River Quiz, नर्मदा नदी से संबंधित परीक्षा में पूछे गए प्रश्न के बारे में प्रश्न एवं उत्तर के बारे में जाना। आशा है हमारे इस प्रयास से आपको बहोत कुछ सीखने को मिला होगा।









एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने