Madhya Pradesh Ke Tiger Project । म.प्र. में टाइगर प्रोजेक्ट्स

म.प्र. में टाइगर प्रोजेक्ट्स | Madhya Pradesh Ke Tiger Project


भारत सरकार के अनुसार म.प्र. में कुल 7 टाइगर प्रोजेक्ट है। जबकि प्रदेश सरकार के अनुसार 6 है। टाइगर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत म.प्र. के उद्यान एवं अभ्यारण्य


1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान 

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान 1973-74 में म.प्र. का पहला टाइगर प्रोजेक्ट बना ।


2. बांघवगढ 

बांघवगढ़ (437) दूसरा महत्वपूर्ण उद्यानं (1968) और टाइगर प्रोजेक्ट (1993) है। शहडोल में 32 पहाड़ियों से घिरा यह देश का सर्वाधिक बाघ घनत्व वाला उद्यान है।


3. पेंच राष्ट्रीय उद्यान 

पेंच राष्ट्रीय उद्यान विश्व बैंक के साथ अभ्यारण्य संरक्षण परियोजना में शामिल है। इसे मोगली लैण्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है। 1992-93 में टाइगर प्रोजेक्ट घोषित ।


4. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  

पन्ना प्रोजेक्ट टाइगर वाला चतुर्थ राष्ट्रीय उद्यान है। 1994 में टाइगर प्रोजेक्ट घोषित 

5. सतपुड़ा (होशंगाबाद) 

1999-2000 में टाइगर प्रोजेक्ट घोषित। सतपुड़ा बाघ संरक्षित क्षेत्र 2021 में यूनेस्को की विश्व धरोहर परीक्षण सूचि में शामिल हुआ।


6. संजय गांधी (संजय-डिबोरी) राष्ट्रीय उद्यान  

2008-09 में टाइगर प्रोजेक्ट घोषित म.प्र. सरकार के रिकार्ड में यह टाइगर प्रोजक्ट नहीं है।


7. रातापानी टाइगर प्रोजेक्ट 

रायसेन का रातापानी भी 2012 में टाइगर प्रोजेक्ट बना ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने