राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधित ट्रॉफी व कप । National and International Sports Trophies and Cups in Hindi

national-and-international-sports-trophies-and-cups-in-hindi


नमस्कार दोस्तों,

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधित ट्रॉफी व कप के बारे में। विभिन्न खेलों की कई ट्रॉफियां या कप होते है जो परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। आज आगामी एवं पिछली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जो पूछे गए एवं जो पूछे जा सकते है उनके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज के आर्टिकल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधित ट्रॉफी व कप, National and International Sports Trophies and Cups in Hindi को।


आर्टिकल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधित ट्रॉफी व कप, National and International Sports Trophies and Cups in Hindi



1. फुटबॉल 

फीफा कप डूरण्ड कप, राबर्स कप, संतोष ट्राफी, अन्तर्राष्ट्रीय  नेहरू गोल्ड कप, एशिया कप, मर्डेका कप, फेडरेशन कप, सुब्रतो कप, कोपा कप, लालबहादुर शास्त्री ट्रॉफी, यूरो कप। 


2. हॉकी

चैम्पियन ट्रॉफी, रंगास्वामी कप, इन्दिरा गोल्ड कप, फेडरेशन कप, एशिया कप, श्री सी.एम.जी. राम ट्रॉफी, बेटन कप, ध्यानचन्द ट्रॉफी, आगाखाँ कप, अजलान शाह कप, लेडी रतन टाटा कप, सिंधिया गोल्ड कप, मोदी गोल्ड कप, ओबेदुल्ला गोल्ड कप, बाम्बे गोल्ड कप, खान अब्दुल गफ्फार खाँ ट्रॉफी, सीनियर नेहरू हॉकी ट्रॉफी, हीरो होंडा कप हॉकी, के.डी. सिंहबाबू स्मारक ट्रॉफी। 


3.क्रिकेट

एशेज, ईरानी ट्रॉफी, दलीप देवधर ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी, - सी.के. नायडू ट्रॉफी, विजय मर्चेट ट्रॉफी, शारजाह कप, शीश । महल क्रिकेट कप, विल्स ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, आई.सी.सी. ट्रॉफी,आई.पी. एल. टूर्नामेंट। 


यह भी जान:


4.टेनिस 

डेविस कप, विम्बलडन ट्रॉफी, अमरीकन ओपन ट्राफी, फ्रैंच ओपन ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलियन ओपन ट्रॉफी, फेडरेशन कप, हौपमैन कप, पैन पैसिफिक ट्रॉफी, ब्रिटमैन कप, एविएशन कप। 


5.शतरंज

खेतान ट्रॉफी, स्विफ्ट विश्व कप, दुबई कप, लिम्का कप। 


6.टेबल टेनिस 

गल्फ कप, इन्दिरा कप, यूथाण्ट कप, ईरान कप, ‘एशिया कप. एथलेटिक्स चार मीनार ट्रॉफी मैराथन कप, मार्शल टीटो ट्रॉफी। 


7.बालीबॉल 

फेडरेशन कप, इण्डिया स्वर्ण कप, कनाडा ओपन, इटैलियन ओपन हेमबर्ग ओपन, न्यूजीलैण्ड ओपन। 


8.बास्केटबॉल

 बी.सी. गुप्ता ट्रॉफी, 'फेडरेशन कप, विलियम जोंस कप, सर्विसेज -ट्रॉफी। 


9. बैडमिंटन 

सुदीरमन कप, रहमतुल्लाह कप, थॉमस कप, उबेर कप, विल्स विश्व कप, चाइना कप, फेडरेशन कप, कलकत्ता बैडमिंटन कप। 


10. पोलो  

क्लासिक कप, सूडान कप, प्रेसीडेन्ट कप, सनावर कप, मैसूर । कप, कल्यानी कप, ट्राइडेन्ट कप। 


11. नौकायन 

अमेरिका कप, वेलिंगटन कपां 


12. विलियर्ड

लक ट्रॉफी, आर्थर वाकर ट्रॉफी


आज आपने क्या सीखा


आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने आर्टिकल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधित ट्रॉफी व कप, National and International Sports Trophies and Cups in Hindi के बारे में जाना। आशा है हमारे इस आर्टिकल से आपको कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होंगी। हमारी अन्य पोस्ट का आनंद लेने के लिए होम पर जाए और आने ज्ञान को और बढाएं। धन्यवाद






एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने