Biology Question And Answer In Hindi | जीव विज्ञान के प्रश्न

Biology Question And Answer In Hindi

नमस्कार दोस्तों,

Biology Question And Answer In Hindi. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे जीव विज्ञान के प्रश्न एवं उत्तर जो कि परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं. यह आर्टिकल विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक होने वाला है. जो भी किसी COMPETITIVE EXAM की तैयारी कर रहे है, जिसमे MPPSC, VYAPAM, SSC या अन्य कोई परीक्षा हो इस लेख से ग्यारेन्टी के साथ एक से दो प्रश्न ज़रूर बनते है. साइंस का झुकाव हमेशा ही एग्जाम में झुकाव रहता है. ऑब्जेक्टिव के रूप में हर किसी एग्जाम में पूछें जाते है एवं पूछे जाएंगे अत: एक बार इस पर नज़र डालकर ज़रूर पढ़े.


Biology Question And Answer In Hindi


 मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं - 20


 मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है - छोटी आँत


मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारंभ होती है - मुख


सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था- हार्वे पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है - हृदय


पेस मेकर का कार्य है दिल की धड़कन प्रारम्भ करना गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है - हृदय


किनकी भित्तीयों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को 'रक्त दाब' (Blood pressure) कहते हैं- धमनी


सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है - घटता है।


मानव रुधिर का pH है - 7.4


मानव रक्त प्लाज्मा में प्राय: पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है - 80-80%


रक्त में पायी जाने वाली धातु है - लोहा • रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है - किडनी


अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं- छोटी आँत


लार में कौन सा एन्जाइम पाया जाता है - टायलिन 


पेट में भोजन को पचाने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती है - एन्जाइम


लार किसके पाचन में सहायक होती है - स्टार्च


मानव के आमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है, 'X' है- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल


क्रैब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है- पाइरुविक अम्ल 


मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं - डायलिसिस


पेप्सिन बदल देता है- प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में


पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है - एमीनो अम्ल 


वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता हैं - यकृत


पित्त किसके द्वारा पैदा किया जाता है- यकृत पित्त (Bile) जमा होता है - पित्ताशम में


स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप (सिस्टॉलिक व डाइस्टॉलिक) होता है - 120mm 80mm


दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप - बढ़ जाता है।


सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है - 2 अरब


मानव शरीर में हृदय का कार्य है- पम्पिंग स्टेशन की तरह


रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है- हीमोग्लोबिन


हीमोग्लोबिन में होता है - लोहा


शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है - ऑक्सीजन का परिवहन 


हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है - RBC 


हीमोग्लोबिन का कार्य है- ऑक्सीजन ले जाना 


किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है - लोहित कोशिकाएँ


जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रूधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है - WBC


लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) कहाँ उत्पन्न होते हैं- अस्थि मज्जा


किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है- प्लीहा


मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है - 120 दिन 


पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है - यकृत


मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है- अस्थि मज्जा


लाल रूधिर कणिकाओं का उत्पादन किसके द्वारा होता है- अस्थि मज्जा


उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC की संख्या - बढ़ेगी 

सफेद रक्त कण (WBC) का मुख्य कार्य है- रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना ।


मनुष्य में मेरूदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है - 31


प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है - कशेरूक रज्जु में


स्तनधारी किसमें यूरिया बनाते हैं- यकृत (लीवर) 


मानव शरीर में सबसे छोटी अन्तःस्त्रावी ग्रंथि कौन-सी है - अवदु ग्रंथि


मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है - यूरोक्रोम


गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है - नेफ्रॉन


किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा (Myxoedema) होता है- अवदु ग्रन्थि


मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है - हिपेरिन 


रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है - लिम्फोसाइट


एन्टीजन (प्रतिजन) एक ऐसा पदार्थ है, जो - प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है। 


आयोडीन युक्त हार्मोन है - थायरॉक्सिन


मानव के श्वेत रक्त कणों (WBC) का व्यास होता है, लगभग - 007 mm


अपोहन (Bialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है - वृक्क स्वेदन किसके लिए महत्वपूर्ण है - शरीर के तापमान के विनियन्त्रित करने के लिए


सामान्यतः निषेचन होता है - गर्भाशय में


एम्रियोसेन्टोसिस एक तरीका है, जो बताता है- भ्रूण के लिंग का


मानव शरीर में रक्तचाप नियंत्रित होता है- अधिवृक्क ग्रंथि से


जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्रावित होते हैं - एड्रीनल मानव 


शरीर की किस ग्रन्थि को 'मास्टर ग्रन्थि' कहा जाता है- पीयूष ग्रथि


मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि है- पिट्यूटरी


गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है - अल्ट्रासाउण्ड 


भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है - बीजाण्डन


स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है- ट्यूबेक्टोमी


गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगायी जाती है - ऑक्सीटोसिन


थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अन्तःस्त्रावी हार्मोन कौन-सा है- TSH


मायोग्लोबिन में कौन - सी धातु होती है - ताँबा


एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100 ml रक्त है - 5gm 


मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है - 90 C


किस शारीरिक प्रक्रम से प्रोथ्रोम्बिन का सम्बन्ध है - रक्त जमाव


शरीर में सबसे बड़ी अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि कौन सी है - अवटु (थायराइड) 


कौन-सा हार्मोन 'लड़ो-उड़ी हार्मोन' कहलाता है - एड्रिनेलीन


इन्सुलिन है एक प्रकार का हार्मोन


कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है - दल्तवल्क


किस कोशिका से इन्सुलिन स्रावित होता है - बीटा 


कोशिका इन्सुलिन उत्पादित होता है- पेनक्रियाज द्वारा


ऑक्सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का CO2 एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपान्तरण होने को कहते है - वायु श्वसन


हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है - 4% हृदय वंचित है - ऐच्छिक पेशी से .


मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है - तलुए पर


मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है - फेफड़ा


मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है- मेलानिन


कंडरा (Tendon) जोड़ता है- पेशी को हड्डी से


मानव शरीर में कौन ग्रन्थि ऐसी है, जिसका सम्बन्ध शरीर की उत्तेजना से है - अधिवृक्क ग्रंथि


आदमी के कण्ठ के किस भाग को अवटु उद्धर्ध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है - थाइरॉइड उपास्थि


मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है -1350


मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है- उरु अस्थि


मुख्यतः इसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमण्डलीय दाब के अन्तर्गत भी बन कुचला रहता है- कोशिकाओं में तरल


आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है - फिल्म


रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है - Ca


मनुष्य में सामानय निरन्न ( fastin) रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रूधिर होती है - 80 से 100 mg


अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ संख्या में बढ़ जाएगी। मानव रूधिर में कोलेस्ट्रॉल का सामान्य स्तर है - 140-180mg


यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए, जो उसका रक्त दाब - बढ़ेगा।


मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएँ बनती है- दीर्घ अस्थि


स्तनपायियों में स्वेद ग्रन्थियाँ मूलतः सम्बन्धित हैं - ताप नियमन से


मानव हृदय में कक्ष की संख्या है - चार


मधुसूदनी (Insulin) अन्त:स्त्राव एक - ग्लाइकोलिपिड है।


मानव शरीर में पैरों की हड्डियाँ हैं - फिबुला एवं टिबिया


गर्भाशय (womb ) के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है - यूटरस हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती है- ऑक्सीजन के लिए


कौन-सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है - एड्रिनल ग्रंथि


मानव शरीर में हॉर्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है - परावटु(Parathyroid) हॉर्मोन


मानव में शरी के किस भाग में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित (Fertilize) करता है - डिम्बवाहिनी (Fallopian ) नली


जब वृक्क कार्य करना बंद कर दे तो कौन-सा पदार्थ जमा होता है- रक्त में नत्रजनित


अपशिष्ट पदार्थ जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब घट जाता है।


मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है - वृहदान्त्र


किस प्रक्रिया द्वारा ऑक्सीजन श्वसन के दौरान रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है- परासरण


कौन-सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है - यकृत


सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है - मस्तिष्क


मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है- प्रमस्तिष्क


मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है - मस्तिष्क कोशिकाएं


किसी मृतप्राय व्यक्ति का गुर्दा लेने के लिए, उसे किस स्थिति में होना चाहिए- केवल तंत्रिकीय प्रकार्यों का अवसान


यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग हो तो बताइए कि उनके पुत्र का


कौन सा वर्ग हो सकता है- 0 कोई B प्रकार के रूधिर वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रूधिर वाले


व्यक्ति को रूधिर दान कर सकता है - AB या B यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का


संभावित रूधिर वर्ग होगा - A या B


संतानों की भ्रूणीय अवस्था में माता के गर्भाशय के अन्दर ही रक्त का थक्का बनने से मृत्यु हो जाती है। इस रोग को 'इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस' कहा जाता है। इसका कारण है - पिता का RH * तथा माता काRH होना


कौन-सा रक्त समूह सर्वग्राही है - AB


AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को सार्वत्रिक ग्राही कहा जाता है, क्योंकि उसके रक्त में प्रतिपिंड - का अभाव होता है।


सार्वत्रिक ग्राही (Universal Recipient) कौन से रूधिर वर्ग का होता है - AB


कौन - सा रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता (Universal Donor) होता है - O .


यदि किसी पुरुष का रक्त वर्ग AB हो तथा महिला का रक्त वर्ग B हो तो उनकी सन्तानों में


कौन - सा रक्त वर्ग उपस्थित नहीं हो सकता है - ०


मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं - 206


नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है - 206


मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती हैं - 8 


मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं - 12


शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है - जबड़े में


मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है - स्टेपिस


मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है - फीमर 


मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी खोखली होती है।


टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है - टाँग


a आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है - शैवाल


उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है – कैलिसयम


दाश्रकाशिका अरक्तता रोग किसकी अपसामान्यतया के कारण होता है - लाल रुधिर कोशिका


प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के दो स्रोत कौन से है- सोयाबीन और मूंगफली


दूध में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त पोषणदायक अन्य तत्वों में सम्मिलित है - Ca और K


सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है - कैल्सियम


किसकी कमी से एनीमिया रोग होता है- लोहा किस विटामिन का सम्बन्ध रक्त थक्का से है - विटामिन K


मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है - 50%


पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है - आयरन


सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है - हरी पत्तेदार सब्जियाँ


मूत्र के स्रवण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते हैं - डाइयूरेटिक


टायफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है - आंत


पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजाआ है - एण्टअमीबा


आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है - नेत्रगोलक के छोटा होने से


हैजा का क्या कारण है - जीवाणु किसके जाँचने के लिए 


ELISA टेस्अ किया जाता है- एड्स


एवियन इन्फ्लूएन्जा (Bird Flu) विषाणु को किससे निरूपित किया जाता है - HsNa


किसकी कमी से दन्तक्षय होता है फ्लुओरीन - बेरियम मील का उपयोग किया जाता है- आहार नली की एक्स-रे के लिए


गुर्दा पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्बीय यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है - सी.टी. स्कैन 


गहरे तले हुए खाद्य पदार्थ कैंसरजनक होते हैं, क्योंकि उनमें प्रचुरता होती है- वसा की किस भारी वस्तु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है - कॉपर


मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं - इस्कीमिया


मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है - जाँघ वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती हैं- कैल्सियम की कमी से


एथलीट को किससे जल्दी और ऊर्जा मिलती है - कार्बोहाइड्रेट से


लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है - ग्लूकोज का अवक्षय


रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यतः व्यक्त किया जाता है - भाग 


प्रति मिलियन में शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है- प्रोटीन


प्रोटीन को माना जाता है- शरीर का निर्माण करने वाला


एन्जाइम मूल रूप से क्या है- प्रोटीन


जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है - एन्जाइम


सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत होता है - 42 प्रतिशत


कैप्सूल ( Capsule) का आवरण बना होता है- स्टार्च का • शहद का प्रमुख घटक है- फ्रक्टोस


कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है - ग्लूकोज


शहद में मुख्यतः होते है - कार्बोहाइड्रेट


सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है - कार्बोहाइड्रेट 


मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुनः संग्रह होता है - ग्लाइकोजेन


शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन खाते हैं- दालों से


प्रोटीन का सर्वप्रथम स्त्रोत है - सोयाबीन


मानव शरीर में वसा जमा होती है- वसा 


ऊतक में ऊँट बिना पानी के कुछ दिनों तक मरुस्थल में रहता है। ऐसा वह कर पाता है- अपने कूबड़ में जमा किये चिकनाई का प्रयोग करके


दाँतों में क्या होता है - कैल्सियम


किस तत्व का सम्बन्ध दाँतों की विकृति के साथ है - फ्लुओरीन 


हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है - पोटैशियम


सागरीय खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है- शैवाल


बच्चों में अंगों की अस्थियाँ मुड़ जाती हैं, यदि कमी है - विटामिन D की विटामिन B2 का अन्य नाम है- राइबोफ्लेविन


एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरुष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है - 4000 Kcal


साइनोकोबालामिन है - विटामिन B12


विटामिन जो खट्टे फलों में फलों में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है - विटामिन C


विटामिन C सबसे उत्तम स्रोत हैं- आँवला


किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है - विटामिन C


विटामिन C का रासायनिक नाम है- एस्कॉर्बिक अम्ल


किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन है - विटामिन D


प्रातः कालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उत्पन्न होता है - विटामिन D


मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है - विटामिन D 


विटामिन D के सर्जन में क्या पाया जाता है- कैल्सिफेरॉल .


विटामिन E का रासायनिक नाम है- टोकोफेरॉल


विटामिन E विशेषत: किसके लिए महत्वपूर्ण है - लिंग ग्रन्थियों की 


सामान्य क्रिया में रक्त स्कन्दन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है विटामिन K


मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है - विटामिन K


मनुष्य के नेत्रों के स्वस्थ संचालन के लिए किस विटामिन का सम्बन्ध है - विटामिन A


कौन - सा विटामिन पानी में घुलनशील है- विटामिन B विटामिन A की कमी के कारण होता है- नाइट ब्लाइंडनेस


छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है - विटामिन C


गोल्डन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है - विटामिन A की 


'जीवविज्ञान' (Bilology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया - लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने


'जीवविज्ञान के जनक' (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं - अरस्तू


सन्तुलित आहार में सन्निकटत: क्या होना चाहिए - 1 / 5 प्रोटीन, 1 / 5 वसा और 3/5 कार्बोहाइड्रेट


पौधों और जन्तुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होते हैं स्टार्च और ग्लूकोस -


दिल का दौरा किस कारण से होता है - हृदय में रक्त आपूर्ति की कमी


कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है - कोयला खान


दर्दनाक अस्थि रोग 'इटाई इटाई' का पहले कहाँ पता चला था - जापान


चेचक के लिए टीके का आविष्कार किसने किया था - लुड् पाश्चर 


श्वेत फुस्फुस रोग पाया जाता है- सीमेंट उद्योग के कर्मचारियों में


किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है - वायरस


एस्बेस्टस के कारण होने वाला प्रमुख रोग है - एम्फेसेमा


स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है - आँवला 


कौन-सा कवकीय रोग है - एक्जीमा


जिस विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह है- विटामिन B12


मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतत: कौन-सा अंग प्रभावित होता है - यकृत


मिनीमाता रोग का कारण है- पारा


आनुवांशिक रोगों में कौन यौन-सम्बन्धित है - हीमोफीलिया जापानी एनसेफलाइटिस का कारक होता है- विषाणु


दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है। इसमें निहित प्रक्रम है- परासरण


EEG से जिस अंग की कार्य प्रणाली प्रकट होती है, वह है - मस्तिष्क


केसीन दुग्ध होता / होती है - प्रोटीन


किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो जाता है - आयोडीन


किसकी उपस्थिती के कारण दूध में मिठास आ जाती है - लैक्टोस 


सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक है - जापान एनसेफेलाइटिस .


'घात करो और छिप जाओ' नाम से विख्यात विषाणु है- आर. एस. वी. विषाणु


चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए क्योंकि - तेल में असंतृप्त वसाएँ होती हैं।


कोलेस्ट्रॉल है - जन्तु वसा में उपस्थित वसीय ऐल्कोहॉल


आहार में लवण का मुख्य उपयोग है भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लघु मात्रा में पैदा करना ।


वसा में घुलनशील विटामिन होते हैं - कैल्सिफेरॉल, केरोटिन, टोकोफेरॉल


एक कार्यशील महिला को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए - 45 ग्राम एनोस्मिया कहते हैं- घ्राण संवेदना की कमी को


शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है, क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक हैं- शरीर का ताप बनाये रखने के लिए


राष्ट्रीय पोषण संस्थान एक अनुसंधान है जो किस राज्य में स्थित है - आन्ध्र प्रदेश 


न्यूस्ट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं, जिनमें होते हैं- पोषक और औषधि प्रभाव


दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिती के कारण है - कैसीम


टायफाइड पैदा किया जाता है- साल्मोनेला टाइफी द्वारा बी.सी.जी. प्रतिरक्षण होता है - टी.बी. के लिए


कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत होता है- वसा


रक्त का थक्का बनाने में इनमें से कौन-सा अवयव मदद करता है - विटामिन K


BCG का टीका किसके विरुद्ध प्रतिरोधक क्षता उत्पन्न करने के लिए उपयुक्त है - तपेदिक


मानव शरीर रचना के सन्दर्भ में एण्टीबॉडीज होते हैं- प्रोटीन्स


पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है- यकृत न्यूमोनिया रोग मानव शरीर के किस अंग को ग्रसित करता है - फेफड़ा


पूर्ण स्मृति लोप को किस शब्द द्वारा जाना जाता है- एमनीसिया


कौन-सी बीमारी पानी द्वारा नहीं होती है- फ्लू अरक्तता में किसकी मात्रा कम हो जाती है - हीमोग्लोबीन


चेचक (Small pox) होने का कारण है- वैरीओला वाइरस


गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है - कैरोटिन


कौन-सा रोग प्राय: वायु के माध्यम से फैलता है - ट्यूबरकुलोसिस अन्न (Cereals) एक समृद्ध स्रोत होते है - स्टार्च के


कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त रेडियो आइसोटोप है - Co-60


शरीर की विभिन्न गतिविधियों के लिए ऊर्जा स्त्रोत है - कार्बोहाइड्रेट 


14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के विकास के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है - प्रोटीन


पीत ज्वर संचारित किया जाता है- एड्डीज द्वारा


मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन हैं - विटामिन A


ECG है - इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ


कौन-सा रोग रक्ताधान द्वारा फैलता है- टायफाइड


विटामिन B की कमी से पुरुष में हो जाता है- अरक्तता


पीलिया एक प्रतीक है - यकृत की बीमारी का


चेचक के प्रति टीकाकरण में समावेश किया जाता है- जीवित प्रतिरक्षियों का


जिस बीमारी में रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है, उसका नाम है- डायबिटीज मेलिटस


भारत में पारिस्थितिक असन्तुलन कौन एक प्रमुख कारण है - वनोन्मूलन • ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती हैं- उत्पादाकों और उपभोक्ताओं पर


प्रकृति के सन्तुलन को तय करने वाला मुख्य कारक है - मानव गतिविधियाँ


'वैश्विक विरासत का वन' माना जाता है पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन


वह वर्णक जो वनस्पति को बैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है -


सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है- उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में


पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं- जैव भूरासायनिक चक्र


चिपको आन्दोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था - वन कटाई के


'इकोमार्क' उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों ओजोन इतनी सांद्रता (संकेन्द्रण) पर गंभीर फुफ्फुसीय रोग उत्पन्न रोग उत्पन्न करके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है - 9.0 पीपीएम


विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप है जल हायासिन्थ


यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं, तो सभी पशु भी इनकी कमी के कारण मर जायेंगे - ऑक्सीजन


जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता है, तो इस संरक्षण को कहते हैं - स्व-स्थाने


अत्याधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है - मृदा अपरदन 


चारण आहार श्रृंखला के आधार तल में जीव होते हैं - उत्पादक


पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलतः सम्बन्धित संगठन है - NEERI


मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा - मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जल मग्न हो जायेंगे


दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है - इकोटोन


एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते है - पारिस्थितिकीय पदछाप


DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix Model) किसने दिया वाटसन व क्रिक ने


आज अपने क्या सीखा

आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होगी. आज की इस पोस्ट के माध्यम से अपने Biology Question And Answer In Hindi, जीव विज्ञान के प्रश्न एवं उत्तर, Biology Question And Answer, Biology Question And Answer Quiz आदि के बारे जाना. हमारे अन्य पोस्ट को जानने के लिए होम पर जाए और अपना ज्ञान बढ़ाए.


إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم