Keyboard Kya Hai?

नमस्कार दोस्तों,
कीबोर्ड क्या है. कीबोर्ड से जुडी साड़ी चीज़े आज की इस पोस्ट  के माध्यम से हम जानेंगे. जिसमे कीबोर्ड क्या है, कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया, कीबोर्ड में कितनी keys होती है, कीबोर्ड को हिंदी में क्या कहते है, कीबोर्ड के प्रकार, कीबोर्ड की keys के प्रकार, शॉर्टकट keys एवं और भी बहोत कुछ. तो चलिए शुरू करते है आज के आर्टिकल keyboard kya hai को.
keyboard-kya-hai



    Keyboard Kya Hai?

    कीबोर्ड एक ऐसा डिवाइस है जो यूजर्स को कंप्यूटर या किसी दुसरे इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी डिवाइस में कमांड देने या टेक्स्ट,कैरेक्टर इनपुट के लिए सहायक होता है. बता दे की कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है और किसी भी यूजर के लिए कंप्यूटर के साथ संचार बनाने का यह बुनियादी तरीका है. यू मान लीजिये की कीबोर्ड टाइपराइटर का छोटा भाई है क्यूंकि टाइपराइटर के आधार पर ही कीबोर्ड का आविष्कार हुआ.

    कीबोर्ड आउटपुट डिवाइस न होकर इनपुट डिवाइस है. कीबोर्ड के बिना कंप्यूटर को चलाना काफी मुश्किल होगा क्यूंकि बहोत सी कमांड को माउस से पूरा नही किया जा सकता है और माउस के मुकाबले कीबोर्ड से कंप्यूटर को काफी जल्दी इस्तेमाल कर सकते है. 


    कीबोर्ड ABCD फॉर्मेट में न होकर QWERTY में ही क्यों होता है? जानने के लिए बस क्लिक करे 


    कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया?

    कीबोर्ड का आविष्कार क्रिस्टोफर लैथम शोल्स ने किया था. इन्हें पहले QWERTY कीबोर्ड के आविष्कारक और पहले आधुनिक व्यावहारिक टाइपराइटर के रूप में जाना जाता है. एक कीबोर्ड में विभिन्न अक्षर और संख्याएं होती हैं जो उपयोगकर्ताओं को कमांड देने और संचालन करने के लिए कंप्यूटर को जानकारी इनपुट करने में सक्षम बनाती हैं.

    कीबोर्ड को हिंदी में क्या कहते है?

    कीबोर्ड को हिंदी में कुंजीपटल कहते है.

    कितने प्रकार के कीबोर्ड होते है?

    कंप्यूटर कीबोर्ड कई प्रकार के होते है जिसे की हम अपने अलग अलग कार्यो के हिसाब से उपयोग में ला सकते है.

    मैकेनिकल कीबोर्ड (Mechanical Keyboard)

    मैकेनिकल कीबोर्ड एक फिजिकल कीबोर्ड है जिसमें स्प्रिंग जैसी key होती है. किसी key को दबाने और छोड़ने पर स्प्रिंग जैसा महसूस होता है. एक मैकेनिकल कीबोर्ड की key को दबाने का अनुभव लगभग एक टाइपराइटर की तरह महसूस होता है. गेमर और टाइपिस्ट अपने स्प्रिंगनेस के कारण मैकेनिकल कीबोर्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं.


    वर्चुअल कीबोर्ड (Virtual Keyboard)

    वर्चुअल कीबोर्ड एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है जो किसी डिवाइस की स्क्रीन पर कीबोर्ड की तरह दिखता है. आप माउस या टचस्क्रीन जैसे पॉइंटिंग डिवाइस का उपयोग करके उस पर आसानी से टाइप कर सकते हैं. वर्चुअल कीबोर्ड के साथ कोई फिजिकल हार्डवेयर नहीं होता है. 


    मल्टीमीडिया कीबोर्ड (Multimedia Keyboard)

    मल्टीमीडिया कीबोर्ड में कंप्यूटर पर चल रहे मीडिया को नेविगेट करने के लिए बटन होते हैं. आप इस कीबोर्ड से वॉल्यूम बढ़ा या कम कर सकते हैं, अगले गाने या वीडियो पर जा सकते हैं और उसे चला सकते हैं या रोक सकते हैं. मल्टीमीडिया कीबोर्ड पर प्रत्येक फ़ंक्शन का अपना एक बटन होता है. कुछ में हमारे मेलिंग क्लाइंट या वेब ब्राउज़र को लॉन्च करने के लिए भी key दी जाती हैं.


    क्वर्टी कीबोर्ड (QWERTY Keyboard)

    अगर पहली लाइन में Q, W, E, R, T, Y अक्षर एक साथ मौजूद है तो यह क्वर्टी कीबोर्ड होता है. बता दे की QWERTY कीबोर्ड दुसरे कीबोर्ड के मुकाबले बहोत ज्यादा उपयोग में लिए जाते है. यह उपयोग में काफी आसान और सुलभ होते है जिससे की टाइपिंग काफी आसान हो जाती है.


    वायरलेस कीबोर्ड (Wireless Keyboard)

    वायरलेस कीबोर्ड कंप्यूटर, टेबलेट या स्मार्टफोन जैसे होस्ट डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करते हैं. इसे मुख्यतः वाईफाई या ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है. वायरलेस कीबोर्ड की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अच्छी दूरी से भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वायर की झंझट नही रहती सिर्फ कनेक्ट किया और उपयोग में लिया जा सकता है.


    यूएसबी कीबोर्ड (USB Keyboard)

    कीबोर्ड में आमतौर पर दो तरह से कनेक्टर होते हैं: पहला PS/2 एवं दूसरा USB द्वारा. बेशक, दोनों कनेक्टर serial communication protocol पर काम करते हैं। एक यूएसबी कीबोर्ड एक यूएसबी पोर्ट में प्लग करता है और यूएसबी पोर्ट वाले अधिकांश device के साथ compatible होता है. PS/2 कनेक्टर आमतौर पर केवल डेस्कटॉप में ही मौजूद होते हैं. लैपटॉप को यूएसबी कीबोर्ड की जरूरत होती है.


    एर्गोनोमिक कीबोर्ड (Ergonomic Keyboard)

    एक एर्गोनोमिक कीबोर्ड कोई भी कीबोर्ड हो सकता है जिसे long typing session के लिए डिज़ाइन किया गया हो. यह उंगलियों और कलाई पर तनाव कम करने के लिए बनाया गया है. बता दे की एर्गोनोमिक कीबोर्ड टाइप करने में बहुत तेज होते हैं.


    गेमिंग कीबोर्ड (Gaming Keyboard)

    प्रो और नुब गेमर्स की पहली पसन् गेमिंग कीबोर्ड होता है. . गेमिंग कीबोर्ड में आमतौर पर मीडिया को कण्ट्रोल करने के लिए एक्स्ट्रा key होती हैं, एक डिस्प्ले और लंबे गेमिंग session के लिए इसे निर्मित किया गया जो की अधिक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल हैं. गेमिंग कीबोर्ड विशेष रूप से हाथों और कलाई पर तनाव को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं.


    चिकलेट कीबोर्ड (Chiclet Keyboard)

    नाम और काम में अजीब इस चिकलेट कीबोर्ड का नाम च्यूइंग गम ब्रांड चिकलेट से लिया गया है. इन कीबोर्ड में आमतौर पर छोटी चौकोर key होती हैं. पीसी से लेकर कैलकुलेटर और यहां तक ​​कि रिमोट कंट्रोल तक सब key के कोने गोल होते हैं और तिरछे किनारे नहीं होते. 


    मेम्ब्रेन कीबोर्ड (Membrane Keyboard)

    मेम्ब्रेन कीबोर्ड में सभी key के बीच कोई गैप नहीं होता. एक keyboard pressure-sensitive key को कवर करता है. यह फ्लैट और टाइप करते समय सस्ते और कम आवाज़ के होते हैं.


    थंब कीबोर्ड (Thumb Keyboard)

    थंब कीबोर्ड सामान्य कीबोर्ड ही होते हैं लेकिन आकार में बहुत छोटे होते हैं. वे एक सामान्य आकार की हथेली में फिट होने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और केवल दो अंगूठे का उपयोग करके संचालित किया जा सकता है. ये कीबोर्ड बेहद पोर्टेबल हैं और हैंडहेल्ड पीसी और मोबाइल जैसे हैंडहेल्ड डिवाइस के लिए बहुत अच्छे हैं.


    फ्लेक्सिबल कीबोर्ड (Flexible Keyboard)

    फ्लेक्सिबल कीबोर्ड hybrid होते हैं. यह सिलिकॉन से बने होते हैं, इसलिए उन्हें मोड़ा जा सकता है. ये कीबोर्ड रोल करने के लिए पर्याप्त लचीले होते हैं और आमतौर पर USB के माध्यम से जुड़े होते हैं.


    बैकलिट कीबोर्ड (Backlit Keyboard)

    बैकलिट कीबोर्ड अँधेरे या कम रौशनी जैसी स्थिति में उपयोग के लिए आदर्श कीबोर्ड हैं जहां key खुद दिखाई नहीं देती लेकिन कुछ रौशनी से कीबोर्ड की keys को आसानी से देखा जा सकता है. बैकलिट कीबोर्ड में बैकलाइट के लिए एक ही रंग हो सकते है या color combination भी हो सकते हैं.


    मैजिक कीबोर्ड (Magic Keyboard)

    मैजिक कीबोर्ड Apple के वायरलेस कीबोर्ड का एक वर्शन है. वे दिखने में बहुत अच्छे लगते हैं और ब्लूटूथ पर काम करते हैं. इन कीबोर्ड में रिचार्जेबल बैटरी होती है. मैजिक कीबोर्ड नार्मल कीबोर्ड के मुकाबले थोड़े महंगे हो सकते हैं.


    ब्लूटूथ कीबोर्ड (Bluetooth Keyboard)

    ब्लूटूथ कीबोर्ड एक प्रकार का वायरलेस कीबोर्ड है जो ब्लूटूथ तकनीक पर काम करता है. ब्लूटूथ रिसीवर रखने के लिए इन कीबोर्ड को होस्ट डिवाइस की आवश्यकता होती है जिससे आप इसका उपयोग थोड़ी दुरी पर बिना वायर के कर सकते है.


    कॉर्डेड कीबोर्ड (Chorded keyboard)

    कॉर्डेड कीबोर्ड को पियानो पर कॉर्ड को ध्यान रखते हुए विकसित किया गया था. जब आप keys का एक unique combination दबाते हैं, तो उन keys के प्रेस करने से एक राग उत्पन्न होता है. यह इतना चलन में नही रहता लेकिन कुछ वर्गों के लिए यह काफी उपयोगी होता है.


    प्रोजेक्शन कीबोर्ड (Projection Keyboard)

    यह एक प्रकार की फ्यूचरिस्टिक कीबोर्ड डिज़ाइन है जिसमें keys होलोग्राम प्रोजेक्शन के द्वारा दिखाई देती है एवं उपयोग में लाई जा सकती है. यह डिवाइस यह पता लगाता है कि आप होलोग्राम प्रोजेक्शन पर क्या टाइप करते हैं और उसी के अनुसार कीस्ट्रोक्स को रिकॉर्ड करता है और आपको स्क्रीन पर उसका परिणाम मिलता है.


    कीबोर्ड की keys के नीचे क्या होता है?

    अगर आप कीबोर्ड से एक key खिचेंगे तो आप देख पाएँगे की यह कैसे काम करता है. keys के प्लास्टिक बेस में थोड़ा सा छेद होता है और कीबोर्ड में एक ही आकार की लंबी गोल पट्टी होती है. जब आप keys दबाते हैं, तो बार नीचे की संपर्क परतों को छूने के लिए छेद के माध्यम से नीचे की ओर धकेलता है. छेद के अंदर, रबड़ का एक छोटा सा टुकड़ा होता है जो keys को नीचे ले जाने से रोकता है और जब आप इसे छोड़ते हैं तो इसे वापस ऊपर धकेल दिया जाता है और आपको स्क्रीन पर उस key का रिजल्ट मिलता है.


    कीबोर्ड के कितनी keys होती है?

    कीबोर्ड में 104 keys होती है. पहले 84 keys वाले कीबोर्ड चलन में होते थे. इन 104 keys को अलग अलग categories में बांटा गया है जिसमे The Numeric Keys, Functional keys, Keys for alphabetic, Special keys for Characters, Space bar, Enter keys, Control keys, Alt Keys
    Keys to window, Esc’s Key, Caps Lock, Shift key, Delete Key, Arrow keys, Navigation button आते है.

    कीबोर्ड में कितने प्रकार की keys होती है?

    की-बोर्ड में 104 keys होती है जिन्हें Alphabet Keys, Number Keys, Special Keys, Function Keys, Navigation Keys में बांटा गया है.


    Alphabet Keys:

    A से Z तक के कीबोर्ड पर अल्फाबेट keys मौजूद होती हैं। ये keys alphabetical order में मौजूद नहीं होती हैं। इन कुंजियों का उपयोग शब्दों, वाक्यों या अनुच्छेदों को टाइप करने के लिए किया जाता है।

    Number Keys:

    इन keys का उपयोग संख्या लिखने के लिए किया जाता है। ये keys alphabet keys की शीर्ष पंक्ति के ऊपर मौजूद होती हैं और कीबोर्ड के दाईं ओर भी मौजूद होती हैं।

    Special Keys:

    स्पेशल keys में  Space bar Key, caps lock key, backspace key, shift key, enter key, symbol keys और tab key आती है.

    Function Keys:

    फंक्शन keys कीबोर्ड पर मौजूद होती हैं। keys विशिष्ट कार्यों को करने के लिए है। ये कीबोर्ड की सबसे ऊपरी पंक्ति में मौजूद होते हैं। इन keys के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग कार्य होते  हैं।

    Navigation Keys:

    प्रत्येक कीबोर्ड में कुछ विशेष नेविगेशन keys होती हैं जैसे Cursor control keys (Arrow Keys), Home key, End key, Ctrl, Alt, Page Up, Page Down, Delete, Insert.


    बेसिक कंप्यूटर की कुछ शॉर्टकट keys

    शॉर्टकट keyशॉर्टकट के से होने वाले प्रभाव 
    Alt + FCurrent program में File menu का option      
    Alt + ECurrent program में Edits option
    F1किसी प्रोग्राम से सम्बंधित सहायता         
    Ctrl + Aपुरे text को select करने के लिए 
    Ctrl + Xचुने हुए text या item  को Cut करने के लिए
    Ctrl + DelSelected item को Cut करने के लिए
    Ctrl + Cकिसी item को Copy करने के लिए 
    Prt Sys ReqScreenshot लेने के लिए
    Ctrl + VPaste करने के लिए 
    Shift + InsSelected item को पेस्ट करने के लिए
    Shift + TabCurrent विंडो से दूसरी विंडो में जाने के लिए 
    Ctrl + Homeकिसी document की शुरुआत में जाने के लिए
    Endकिसी पेज या विंडो के आखरी में जाने के लिए 
    Ctrl + Endकिसी Document के आखरी में जाने के लिए 
    Ctrl + Pकिसी Document को print करने के लिए 
    Alt + Ctrl + Delसीधे Task Manager में जाने के लिए 
    Ctrl + Bकिसी टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए 
    Ctrl + Uकिसी टेक्स्ट के निचे लाइन डालने के लिए 

    आज आपने क्या सिखा

    आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना keyboard kya hai, कीबोर्ड का आविष्कार, कीबोर्ड को हिंदी में क्या कहते है, कीबोर्ड के प्रकार, कीबोर्ड में कितनी keys होती है एवं और भी बहोत कुछ. आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होगी. अगर आपको यह पोस्ट काफी useful लगी तो कमेंट करना न भूले.

    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने