Hashtag Kya Hota Hai | हैशटैग का आविष्कार किसने किया

नमस्कार दोस्तों,

आज का दौर काफी सोशल हो चूका है. हर मोबाइल,कंप्यूटर में कोई न कोई सोशल प्लेटफार्म मिल जाएगा. फेसबुक, ट्विटर जैसे कई सोशल साइट्स पर करोड़ों में ट्रैफिक आता है और हर समय कुछ नया देखने को मिलता है. पहले एक कहावत थी तो आज के समय थोड़ी परिवर्तित होकर इस माहोल पर फिट बैठती है. "नेकी कर दरिया में डाल" लेकिन वर्तमान में यह बदलकर "कुछ भी कर फेसबुक, ट्विटर पर डाल" हो चूका है, खेर यह अपना एक अलग ही विषय है लेकिन इस पूरी बात का सार यह है की इस सोशल मीडिया के जमाने में सोशल मीडिया के बहोत सारे टर्म है जो आपको जानना बहोत ज़रूरी है और इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम आज हैशटैग के बारे में जानेंगे.

Hashtag-kya-hota-hai

आज के इस आर्टिकल में हम Hashtag kya hota hai, Hashtag kaise use karte haiहैशटैग का इतिहास, हैशटैग की शुरुआत कब और कैसे हुई, हैशटैग कहा इस्तेमाल होता है और भी बहोत कुछ जिससे आप सोशल मीडिया के नुब से प्रो हो जाएँगे और बस इसके बदले 2 4 कमेंट कर देना.


Hashtag Kya Hota Hai

"#" को हैशटैग या हैश के नाम से जाना जाता है. यह एक तरफ का लेबल ऑफ़ कंटेंट है. यह एक तरह से जो यूजर एक निश्चित विषय में रुचि रखते हैं, उसी विषय पर सामग्री को जल्दी से ढूंढने में मदद करता है. जैसे अगर आपको ट्विटर, फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर ipl से जुडी और पोस्ट देखनी हो तो सिर्फ आपको #ipl  सर्च करना होगा या फिर किसी पोस्ट पर #ipl लिखा हो उसपर टैब करना होगा और आपको #ipl से जुडी सारी पोस्ट आपको मिल जाएगी. 

# इसे हैश कहा जाता है लेकिन यह किसी शब्द के साथ जुड़ जाए तो इसे हैशटैग कहते है जैसे की #ipl. यह हमें एक निश्चित विषय पर किसी पोस्ट को देखने या पता करने के लिए मदद करता है. किसी भी चर्चित विषय को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर खोजना हो तो आप आसानी से हैश टैग के माध्यम से पता कर सकते है. 

हैशटैग का आविष्कार किसने किया?

हैशटैग का आविष्कार एक अमेरिकी ब्लॉगर और डेवलपर क्रिस्टोफर रीव्स मेसिना ने किया था. 2007 में ट्विटर पर एक ट्वीट में के माध्यम से हैशटैग की नीव राखी.

यह भी जाने: 

हैशटैग की शुरुआत कैसे हुई | हैशटैग का इतिहास 

हैशटैग आज के डिजिटल युग के सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले और सबसे महत्वपूर्ण सिंबल में से एक बन गया है. इसकी उपयोग इतना है की आपने भी भले अनजाने में लेकिन इसका उपयोग ज़रूर किया होगा. तो चलिए जानते है हैशटैग के इतिहास को और पता करते है इसकी शुरुआत कैसे हुई.

बात भले आपको हजम न हो लेकिन हैश काफी समय से उपयोग में लिया जाता आ रहा है. हैश का उपयोग रोमन काल से जुड़ा हुआ है जब उस समय के लेखक बार-बार संक्षिप्त नाम "lb" का उपयोग करते थे.

1960 के दशक में हैश टैग ने तकनीकी दुनिया में प्रवेश किया. 1960 के दशक के मध्य में, Bell Laboratories ने शोधकर्ताओं को देश में यह पता लगाने के लिए भेजा कि जनता अपनी नई टच टोन फोन तकनीक में कौन से प्रतीकों का उपयोग करने की सबसे अधिक संभावना होती है.

शोधकर्ताओ ने asterisk (*) और pound sign (#) को अधिक लोकप्रिय पाया हालांकि इसका एक कारण इसलिए भी था क्यूंकि तब तक यह चिन्ह अमेरिकी टाइपराइटर पर उपयोग में आ चुके थे.

1980 के दशक में आते ही, हैश चिन्ह ने टच टोन फोन में अपनी शुरुआत की. हैश चिन्ह उस समय काफी महत्वपूर्ण बन चूका था क्योंकि यह number और letter strings के बीच विभाजक का काम करता था.

ट्विटर के लॉन्च के ठीक एक साल बाद, 2007 में, एक डेवलपर क्रिस मेसिना ने  सुझाव दिया की ग्रुप में या सामान्य पोस्ट में हैश टैग का उपयोग करे.

उन्होंने ट्वीट किया:

“[H]ow do you feel about using # (pound) for groups. As in #barcamp [msg]?”

हैशटैग, को मेसिना के ट्वीट के बाद जाना जाने लगा. ट्विटर यूजर्स ने अपने ट्विटर फीड पर अपडेट रहने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल किया करते थे.

वर्ष 2009 तक हैशटैग दुनिया भर में राजनीतिक विरोध और सामाजिक उथल-पुथल के बीच था. इसलिए ट्विटर ने अपने संदेह को खत्म करते हुए, हैश टैग के साथ हाइपरलिंक जोड़े ताकि यूजर्स ट्वीट्स को खोजने के लिए आसानी से हैशटैग पर क्लिक कर सकें. और जैसा की वर्तमान में दिख ही रहा है की कितना लोकप्रिय हो चूका है. जहा हमें हमारी किसी पोस्ट को अधिक लोगो तक पहोचाना हो तब भी हम हैश टैग का प्रयोग करते है.

Hashtag का उपयोग कैसे करे?

हैशटैग का इस्तेमाल करना बहोत ही आसान हिया इसके लिए आपको किसी सोशल मीडिया पर जाना होगा जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि. फिर आपको कोई पोस्ट लिखनी होगी या फिर कोई इमेज, विडियो कुछ डालना होगा उसके बाद जिससे भी सम्बंधित ये पोस्ट है उसका हैशटैग डालन होगा. जैसे मान लीजिये मैंने कोई आईपीएल से सम्बंधित कोई पोस्ट डाली और मुझे उसमे हैश टैग डालना हो तो में #ipl करके उस पोस्ट में टाइप कर दूंगा. 

है न काफी आसान. आप भी इसी तरह हैश टैग का उपयोग आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपकों कोई भरी काम नही करना होगा. 

हैशटैग जनरेटर क्या है? 

हैशटैग एक प्रकार का टूल है जो आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले कीवर्ड के आधार पर आपकी पोस्ट के लिए ज़रूरी और उपयुक्त हैशटैग खोजने में सहायता करता है. यह ai बेस्ड टूल होता है जो किसी कीवर्ड के आधार पर और अधिक खोजे जाने वाले हैशटैग को एक संख्षिप्त रूप में लाकर रख देता है जिससे की आपको ज्यादा खोजना न पड़े और समय भी व्यर्थ न हो.


ट्रेंडिंग हैशटैग क्या होता है?

ट्रेंडिंग हैश टैग एक टर्म है जो किसी चर्चित विषय या शब्द के लिए इस्तेमाल होता है जो सोशल मीडिया पर ज्यादा चर्चा में हो. जैसे ट्विटर अगर आप ट्विटर के ट्रेंडिंग सेक्शन में देखेंगे तो आपको बहोत सरे Hashtag दिखेंगे जैसे #ipl, #narendramodi, #dell #intel #twitter आदि. बस जब आप इस तरह के हैश टैग को टॉप पर देखते है तो इन्हें ट्रेंडिंग हैश टैग कहते है या फिर किसी निश्चित कीवर्ड पर हजारो, लाखो लोग पोस्ट डाल रहे हो तो वह ट्रेंडिंग हैश टैग कहलाता है.

Hashtag लगाना क्यों जरुरी है?

हैशटैग किसी पोस्ट पर लगन यह खुद पर निर्भर करता है. अगर आपको किसी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहोचाना हो तो हैशटैग लगाना बहोत ज़रूरी है क्यूंकि तभी आपकी पोस्ट लोगो तक ज्यादा से ज्यादा पहोच पाएगी. अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़े हुए है तो आपको हर पोस्ट पर यह डालना बहोत आवश्यक होगा. इसका सीधा मतलब यही है की अगर आप हैशटैग लगेंगे तो आपकी पोस्ट की रीच बढ़ेगी.

आज आपने क्या सिखा

आज के इस आर्टिकल के मध्याम से आपने Hashtag kya hai, Hashtag kaise use karte haiहैशटैग का इतिहास, हैशटैग की शुरुआत कब और कैसे हुई, हैशटैग कहा इस्तेमाल होता है के बारे में जाना. आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होगी. हमारे अन्य आर्टिकल का आनंद लेने के लिए होम पर जाए और अपने ज्ञान को और बढाए.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने