BP kya hai | बीपी क्या हैं | BP ka fullform

 नमस्कार दोस्तों, 

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बीपी के बारे में, बीपी को इंग्लिश में क्या कहते है, बीपी का फुलफॉर्म, बीपी कैसे देखें, बीपी के लाभ, बीपी की हानियां, इंग्लिश बीपी पिक्चर, बीपी को youtube पर कैसे देखें आदि. जब से इन्टरनेट आया हैं हमें बहोत सी चीजों का ज्ञान घर बैठे मिल जाता है. बस जो भी जानना हो एक क्लिक में जान सकते हैं, जैसे की अपने गूगल पर सर्च किया इंग्लिश में बीपी तो आप आही गए ना यहाँ तक. यह सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से ही हो पाया. तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं बीपी का फुलफॉर्म.



    इंग्लिश में बीपी का अर्थ

    बीपी को इंग्लिश में ब्लड प्रेशर (blood pressure) के नाम से जाना जाता है.


    क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले उसके फायदे जान लो 


    हिंदी में बीपी का अर्थ

    हिंदी में बीपी को रक्तचाप के नाम से जाना जाता है.


    बीपी का full form

    बीपी का full form Blood Pressure है.

    बीपी क्या है | BP Kya Hai

    बीपी एक बीमारी है जो पहले तो ज्यादतन बुजुर्गो को होती थी लेकिन अब यह युवओं को भी होने लगी है. बीपी जिसे ब्लड प्रेशर कहा जाता है. यह दो प्रकार की होती है low bp और high bp. बता दे की यह एक प्रकार से बहोत गंभीर बीमारी है अगर इसपर ध्यान नही दिया जाए तो यह बहोत बड़ी परशानी बन सकती है. अत्याधिक टेंशन इसके होने का मुख्य कारण हैं. 


    चुनाव प्रचार के पुराने पोस्टर देखिये बस एक क्लिक में  


    रक्तचाप के प्रकार 

    मुख्यतः रक्तचाप दो प्रकार का होता है High Blood Pressure और Low Blood Pressure.


    High Blood Pressure

    व्यक्ति के शारीर में रक्त प्रवाह की गति अगर बढ़ जाती हैं तो उसे High Blood Pressure की समस्या होती है.

    Low Blood Pressure

    व्यक्ति के शारीर में रक्त प्रवाह की गति अगर कम हो जाती हैं तो उसे Low Blood Pressure की समस्या होती है.


    सामान्य रक्चाप का स्तर कितना होना चाहिए?

    एक सामान्य रक्तचाप का स्तर लगभग 120/80 mmHg से कम होना चाहिए


    Low Blood Pressure (निम्न रक्तचाप) के लक्षण 

    • चक्कर आना 
    • बीमार महसूस करना
    • धुंधला दिखाई देना 
    • कमजोर महसूस करना
    • दुविधा महसूस होना
    • बेहोशी


    High Blood Pressure (उच्च रक्तचाप) के लक्षण 

    • सिरदर्द,
    • सांस लेने में तकलीफ
    • नाक से खून आने की समस्या हो सकती है

    रक्तचाप की समस्या से कैसे छुटकारा पाए 

    अगर किसी व्यक्ति की रक्तचाप, High Blood Pressure या Low Blood Pressure की समस्या से छुटकारा पाना है तो आपको योगा, कसरत करना होगा. जल्दी तो नही लेकिन आपको फर्क गारेंटी के साथ दिखने लगेगा. योगासन करने से व्यक्ति शरीर का रक्तस्राव अच्छा रेहता है और मैडिटेशन से Tension कम हो जाएगा.

    इंग्लिश बीपी निष्कर्ष

    आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होगी. आज अपने सिखा की इंग्लिश में बीपी का अर्थ, हिंदी में बीपी का अर्थ,बीपी का full form,बीपी क्या है | BP Kya Hai,रक्तचाप के प्रकार,सामान्य रक्चाप का स्तर कितना होना चाहिए, रक्तचाप की समस्या से कैसे छुटकारा पाए आदि. और भी अन्य आर्टिकल जाने के लिए होम पर जाकर आर्टिकल का आनंद ले. धन्यवाद

    إرسال تعليق

    Post a Comment (0)

    أحدث أقدم