बेतवा नदी | Betwa River Important Facts In Hindi

बेतवा नदी

नमस्कार दोस्तों,

बेतवा नदी. आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे बेतवा नदी के बारे में. अगर आप किसी एग्जाम की तयारी कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहोत महत्वपूर्ण हो सकता है. खासकर मध्यप्रदेश की किसी एग्जाम के लिए तो यह आर्टिकल बहोत ही लाभकारी होगा.

    बेतवा नदी | Betwa River In Hindi

    • बेतवा नदी रायसेन जिले की गोहर गंज तहसील के कुमरा गाँव से निकलती है.
    • बेतवा नदी की लम्बाई 590 KM है.
    • बेतवा नदी को वेत्रवती, शुक्तिमती, बेत्रवती, शिव की पुत्री, वेस एवं विन्ध्यावटी के नाम से भी जाना जाता है.
    • बिना, धंसान, जामनी एवं हलाली बेतवा नदी की सहायक नदियाँ है.
    • बिना नदी सागर जिलें के पास एक ऊँचा जलप्रपात बनाती है जिसे भालकुण्ड प्रपात के नाम से जाना जाता है एवं भालकुण्ड प्रपात की उंचाई 38 मीटर है.
    • बेतवा यमुना नदी की सहायक नदी है जो की हमीरपुर के पास यमुना में मिल जाती है.
    • बेतवा नदी का कुल अपवाह क्षेत्र 46580 वर्ग किलोमीटर है.
    • बेतवा नदी को बुंदेलखंड की जीवन रेखा भी कहा जाता है.
    • बेतवा नदी के किनारे कंचन घाट स्थित है.
    • देवगढ़ बेतवा के किनारे स्थित है एवं देवगढ को बेतवा का आइसलैंड भी कहा जाता है.
    • बता दे की बेतवा मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश की प्राकृतिक सीमा बनाती है,
    • छेदी साम्राज्य की राजधानी इसी नदी के तट पर स्थित थी.
    • बेतवा नदी पर Rajghat Dam, Matatila Dam, Parichha Dam, Dhurwara Dam एवं Halali Dam बेतवा की सहायक हलाली नदी पर स्थित है.
    • मध्य प्रदेश में नदी जोड़ने की परियोजना के तहत बेतवा नदी को केन नदी से जोड़ा जा रहा है.
    यह भी जाने:

    आज आपने क्या सिखा

    आज के इस आर्टिकल से अपने जाना बेतवा नदी की बारे में, betwa river one liner fact, बेतवा नदी की महत्वपूर्ण जानकारी, बेतवा रिवर क्विज़. आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होगी और क्विज़ में कितने नंबर आए कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले.

    Betwa River Quiz In Hindi


    إرسال تعليق

    Post a Comment (0)

    أحدث أقدم