UPI क्या है | UPI के फायदे एवं नुक्सान

UPI KYA HAI | UPI KE LABH

UPI क्या है | UPI KYA HAI
UPI क्या है | UPI KYA HAI



UPI एक ऐसी टेक्नोलॉजी जिसने बैंकिंग सेक्टर में क्रांति ला दी। भारत में नोटबंदी के बाद से upi ने रफ़्तार पकड़ ली। वर्तमान में भारत के हर हिस्से में upi लगभग पहुँच चूका है। UPI प्रणाली के आने से उपभोगताओ को काफी सुविधाएं प्राप्त हुई जिससे की बैंकिंग सेक्टर को काफी बूस्ट मिला। UPI के आने से जब कुछ सामान लेने पर दुकानदार चोकलेट थमा देते थे उससे भी छुटकारा मिल गया। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे UPI KYA HOTA HAI, UPI क्या है, UPI की लाभ एवं हानियाँ, UPI की शुरुआत कब हुई और भी बहोत कुछ। तो चलिए शुरू करते है आज के इस आर्टिकल को।



    UPI क्या है? | UPI KYA HAI?

    UPI एक ऐसी प्रणाली है जिससे आप एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में बिना अकाउंट नंबर के पेमेंट ट्रान्सफर कर सकते है। UPI प्रणाली से पेमेंट ट्रान्सफर करने के लिए आपको VPA (VIRTUAL PAYMENT ADDRESS) की जरुरत पड़ती है। जैसे मान लीजिये अगर आपको मुझे पेमेंट भेजना हो तो मेरा UPI एड्रेस anand@bankname होगा। इसी प्रकार से आप भी अपना upi address बना सकते है जिससे की आप पेमेंट UPI के द्वारा भेज और ले सकते है। UPI का FULL FORM UNIFIED PAYMENT INTERFACE है इस प्रणाली से आप कहीं भी कभी भी एक दिन में 50 हजार से लाख रूपए तक आसानी से भेज सकते है। 


    यह भी जाने: ATM कितने TYPE के होते है


    UPI की शुरुआत कब और किसने की थी | UPI KI SHURUAT KAB OR KISNE KI THI


    UPI की शुरुआत वर्ष 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा की गई थी। वर्ष 2016 में 21 सदस्य बैंकों द्वारा तत्कालीन RBI गवर्नर रघुराम जी. राजन द्वारा लॉन्च किया गया था। UPI प्रणाली भारत में काफी सफल हुई एवं दुसरे देशो ने भी इस प्रणाली को अपनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


    VPA क्या है? | VPA KYA HOTA HAI

    VPA जिसे VIRTUAL PAYMENT INTERFACE कहा जाता है। VPA यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए user द्वारा बनाई गई unique id होती है। इस id पर व्यक्ति बिना अकाउंट नंबर के पेमेंट भेज सकता है।


    UPI कैसे उपयोग करें | USE UPI IN HINDI


    अगर आपके पास बैंक अकाउंट और ANDROID या कोई अन्य फ़ोन है तो आप UPI का इस्तेमाल कर सकते है।UPI USE करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन पर GOOGLE PLAY STORE पर जाए और सर्च बॉक्स में जिस बैंक का अकाउंट है उस बैंक के नाम के साथ UPI टाइप कर सर्च कर दें। लेकिन से सुनिश्चित ज़रूर करे की वह APP बैंक द्वारा ही हो।



    जैसे अगर आपकी CANARA BANK है तो आपको सर्च करना होगा CANARA BANK UPI और VERIFIED APP को INSTALL कर जो डिटेल्स पूछी जाएं वह डाल कर VIRTUAL ID सेट करना होगा जिसमे आप अपना नाम या जो पसंद आए वह नाम डालकर UPI ID बना सकते है और इसके बाद आपको UPI PIN सेट करना होगा। लेकिन जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक में आपका नंबर रजिस्टर होना चाहिए और वही नंबर/सिम आपके मोबाइल में लगा होना चाहिए। 

    UPI PIN क्या होता है? | UPI PIN KYA HOTA HAI?


    UPI PIN एक प्रकार का पासवर्ड होता है जब आप किसी को पेमेंट करते है तब आपको पेमेंट ट्रान्सफर करने के लिए यह पिन डालना होता है तभी आप पेमेंट ट्रान्सफर कर पाते है। अगर आप 3 बार गलत पिन डाल देते है तो 24 घंटे के लिए आप उस खाते से पेमेंट नही कर पाएंगे। UPI PIN आप आपकी मर्ज़ी से याद रखने लायक नंबर सेट कर सकते है। आपका UPI PIN 6 अंको का होता है जिसे आपको हमेशा याद रखना होता है। UPI PIN किसी के साथ SHARE न करे क्यूंकि इससे आपको वित्तीय जोखीम उठाना पड़ सकता है।

    UPI PIN कैसे SET करे | UPI PIN KAISE SET KARE 


    UPI PIN SET करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर BHIM APP, PAYTM,GOOGLE PAY, PHONEPE या कोई अन्य APP INSTALL करनी होगी। APP INSTALL करने के बाद, आपको खुद UPI PROFILE बनानी होगी जिसके निर्देश निचे दिए गए है जैसे उदाहरण के लिए PAYTM APP-

    • अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम APP को ओपन करें 
    • पेटीएम मोबाइल एप्लिकेशन के TOP CORNER में PROFILE ICON पर टैप करें
    • OPEN होने के बाद नीचे 'PAYMENT SETTING' पर जाएं और क्लिक करें
    • इसके बाद, 'UPI AND LINKED ACCOUNT' क्लिक करें और BANK LIST से अपनी बैंक का चयन करें
    • बैंक अकाउंट पर 'SET PIN' OPTION दिखाई देगा
    • फिर 'SET PIN' पर क्लिक करें
    • अब, अपने ATM कार्ड नंबर के LAST 6 DIGIT और EXPIRY DATE डाले 
    • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को टाइप करे और आगे बढ़े 
    • इसके बाद यूपीआई पिन जो भी नंबर अपनी पसंद का या याद रखने योग्य हो उसे दर्ज करें
    • लास्ट 'SUBMIT' पर क्लिक करें और आपका UPI PIN SET हो जाएगा

    3rd PARTY APPS जिनसे UPI USE कर सकते है 


    UPI USE करने के लिए आप Amazon Pay,Bajaj Finserv Direct Ltd, ChintaMoney, CoinTab, CRED, FinShell Pay, Goibibo, Google Pay, HDFC Bank, ICICI, State Bank of India, Jupiter Money, JustDial, Maxwholesale HSBC, Mi Pay, MobiKwik, Phonepe, Samsung Pay, Timepay, Ultracash, WhatsApp, YuvaPay इन APPS का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अपनी रिस्क पर क्यूंकि अत्यधिक जानकारी न होने पर आपको वित्तीय नुक्सान भी हो सकता है। इसलिए जब भी यूज़ करे तो थोडा सोच समझ कर।

    UPI की फायदे एवं नुक्सान 


    UPI के लाभ 

    • सुरक्षित और तेज़ 
    • मनी ट्रान्सफर
    • उपयोग में आसान 
    • तत्काल बैलेंस चेक 
    • किसी भी बैंक खाते में ट्रान्सफर 

    UPI के नुक्सान 

    • सर्वर समस्या होने पर पेमेंट अटकना 
    • कम जानकारी होने पर ठगी का शिकार 
    • कैशबैक के लालच में अत्यधिक खर्च 
    • एक गलती से दुसरे के खाते में पेमेंट जाना 
    • लिमिट 1 लाख तक होना


    UPI AUTOPAY क्या है |  UPI AUTOPAY KYA HAI 


    UPI AUTOPAY एक ऐसी सुविधा है जिससे व्यक्ति मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, मनोरंजन / ओटीटी सदस्यता, बीमा, म्यूचुअल फंड आदि के पेमेंट बिना तारीख याद किये कर सकता है। जैसे की अगर आपके बिजली बिल भुक्तान की 10 तारीख है तो यह AUTOMATIC ही आपकी अनुमति से पेमेंट कर देगा। इस सुवुधा से आप आपके लोन की EMI से लेकर POLICY PREMIUM तक सब कुछ AUTOMATIC कर सकते है। 


    आज आपने क्या सिखा

    आशा है हमारे इस प्रयास से आपको वैल्यू ज़रूर मिली होगी। आज के इस आर्टिकल में अपने जाना UPI KYA HAI, UPI के लाब एवं हानियां, UPI कैसे काम करता है और UPI की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में। अगर कोई सुझाव या आपके मन में कोई सवाल है तो निचे COMMENT करना न भूले। धन्यवाद

    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने