Space Junk Kya Hota Hai | Space Debris Kya Hai | What is Space Debris in hindi

Space Junk, Space Debris | Space Debris in hindi


नमस्कार दोस्तों,
दुनिया technology के माध्यम से हर मुकाम हासिल कर रही है. दुनिया समय दर समय नए नए आविष्कार करती जा रही है. आविष्कार भी ऐसे जो की हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहे. इंसान चाँद, मंगल पर पहोंच चूका है. स्पेस में कुछ समय निवास करके आ रहा है. satellite के मध्यम से अब इन्टरनेट प्रदान होने वाला है, satellite के माध्यम से हम एक दुसरे से संचार कर पाते है किसी डिवाइस की location चेक कर पाते है. Rocket, Rover के द्वारा ग्रहों का निरिक्षण कर पाते है, और सबसे बड़ा उद्देश अन्तरिक्ष में पानी और जीवन की खोज के लिए satellite, rocket, rover, space station के बिना यह सोचा भी नही सकता. यह सब कुछ हमारी लाभ के लिए ही है ताकि हमें बेहतर समाज के साथ बेहतर सुविधाए प्राप्त हो सकते और अन्तरिक्ष का अनसुलझे रहस्य का पता चल सके. लेकिन हर सिक्के के दो पहले तो होते ही है. हमें इन सब अविष्कार एवं खोज से फायदा तो बहोत है लेकिन नुक्सान भी है जो हमें तबाह भी कर सकता है इसी चीज़ को ध्यान में रखकर हमने आज के इस आर्टिकल को लिखा है.

Space Junk Kya Hota Hai | Space Debris Kya Hai | What is Space Debris in hindi

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे अंतरिक्ष मलबा क्या होता है, Space junk क्या होता है, Space Debris क्या होता है, what is Space Debris in hindi, अंतरिक्ष मलबे से होने वाले नुक्सान, अंतरिक्ष मलबे के होने के कारण. इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की यह हमारे वातावरण के साथ धरती के लिए कितना नुकसानदायक है. तो चलिए शुरू करते है आज के आर्टिकल Space Debris क्या है.


    अंतरिक्ष मलबा क्या होता है | Space Junk, Space Debris क्या होता है | What is Space Debris in hindi

    अंतरिक्ष मलबा जिसे space debris, space junk के नाम से भी जाना जाता है. अंतरिक्ष मलबे से तात्पर्य है कि अंतरिक्ष में कुछ ऐसे अवशेष जो नष्ट या टूट चुके हो और अनियंत्रित रूप से गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बड़ी तेज़ी से घूम रहे हो. अंतरिक्ष मलबा अंतरिक्ष में प्रदुषण फैलता है जिससे अंतरिक्ष यान, स्पेस स्टेशन, धरती पर खतरा बना रहता है.

    अंतरिक्ष मलबा होने के कारण 

    अंतरिक्ष मलबा होने के दो कारण होते है- पहला अंतरिक्ष मलबा होने का कारण प्राकृतिक होता है एवं दूसरा अप्राकृतिक या मानवीय होता है. प्राकृतिक अंतरिक्ष मलबा सौर मंडल के खगोलीय पिंड जैसे asteroids, comets, meteorites से होता है. मानवीय या अप्राकृतिक अंतरिक्ष मलबा rocket के अवशेष, satellite जो अब काम के योग्य नही बची हो या कोई स्पेस स्टेशन जो नष्ट हो चूका हो आदि से होता है. यह दिन प्रतिदिन अत्यधिक गति से अंतरिक्ष में घूमते रहते है. समयानुसार इनकी संख्याओं में वृद्धि होती जा रही है जो पृथ्वी के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है.




    अंतरिक्ष मलबा पृथ्वी के वायुमंडल, Satellite, Rocket के लिए कितना खतरनाक है?


    अंतरिक्ष में मौजूद मलबा लगभग 25,265 kph की गति से घूम रहा है जो सैटेलाईटों, राकेट,स्पेस स्टेशन को भारी क्षति पहुंचा सकते हैं बता दे की अधिकांश मलबे भूमध्य रेखा से ऊपर भूगर्भीय कक्षा में पाया जाता है.
    कभी यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल में आ जाए तो यह आग का गोला बन कर धरती पर गिर सकता है जिससे जान, माल हानि होना स्वाभाविक है. अंतरिक्ष में राकेट, satellite, स्पेस स्टेशन का अंतरिक्ष मलबे की चपेट में आजाने से कई मिशन फ़ैल हो सकते है एवं आर्थिक हानि भी होना है.


    आज आपने क्या सिखा 


    आज के आर्टिकल के माध्यम से आपने अंतरिक्ष मलबा क्या होता है, Space junk क्या होता है, Space Debris क्या होता है, what is Space Debris in hindi, अंतरिक्ष मलबे से होने वाले नुक्सान, अंतरिक्ष मलबे के होने के कारण आदि के बारे में जाना. आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ सिखने को ज़रूर मिला होगा. हमारे अन्य आर्टिकल को जाने के लिए होम पर जाए और अपना ज्ञान और बढाए.

    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने