Pravin Tambe Biography In Hindi | प्रवीण तांबे की जीवनी

 प्रवीण तांबे की जीवनी | PRAVEEN TAMBE BIOGRAPHY IN HINDI



नमस्कार दोस्तों,

हमारी बायोग्राफी की सीरीज़ में आज हम बात करेंगे प्रवीण तांबे के बारे में. हमारी बायोग्राफी सीरीज़ में हम विजय हजारे, सोनिया गाँधी, गुरु गोबिंद सिंह,  jrd टाटा और बहोत से जानीमानी हस्तियों के बारे में लिख चुके है. अपना समय निकल कर एक बार ज़रूर पढ़े. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे प्रवीण तांबे कौन है, प्रवीण बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में और प्रवीण तांबे से जुड़े अन्य तथ्यों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. तो चलिए शुरू करते है Pravin Tambe Biography In Hindi.



    प्रवीण तांबे कौन है | Pravin Tambe Kaun Hai

    प्रवीण तांबे एक क्रिकेटर है जो की लोकप्रिय क्रिकेट लीग IPL (Indian Primere Leauge) और रणजी लीग में खेल चुके है. प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र 2013 राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. सबसे ज्यादा उम्र में IPL डेब्यू का रिकॉर्ड प्रवीण तांबे नाम था लेकिन उसके दो साल बाद ये रिकॉर्ड ब्रेड हॉग ने 44 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए तोड़ दिया था, बता दें की तांबे के नाम पर अब भी सबसे ज्यादा उम्र में IPL डेब्यू करने वाले इंडियन होने का रिकॉर्ड दर्ज है. सबसे रोचक बात तो यह है की IPL डेब्यू से पहले उन्होंने किसी तरह का फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए का एक भी मैच नहीं खेला था. तांबे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है.

    यह भी जाने: MISSLIE WOMEN किसे कहते है

    प्रवीण तांबे की जीवनी | PRAVEEN TAMBE BIOGRAPHY IN HINDI


       

     

     प्रवीणतांबे 


    pic source: google
    जन्म दिनांक 08 अक्टूबर 1971 
    जन्म स्थान बॉम्बे (महाराष्ट्र)
    पेशाक्रिकेटर 
    रोल गेंदबाज़ (बॉलर)
    बेटिंग राईट हेंडर 
    बॉलिंग राईट आर्म लेग ब्रेक 
    निक नाम PT
    उंचाई   5 फिट 5 इंच 
    नागरिक भारतीय 


    प्रवीण तांबे का करियर 

    प्रवीण तांबे जब छोटे थे, वह एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था, लेकिन ओरिएंट शिपिंग टीम के कप्तान अजय कदम ने उन्हें लेग स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कहा था. तांबे शिवाजी पार्क जिमखाना टीम का हिस्सा थे जहां उनके लेग स्पिन ने संदीप पाटिल को भी प्रभावित किया, बता दें की संदीप पाटिल केन्या टीम के कोच भी रह चुके है.


    प्रवीण ने 2013-14 रणजी ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला कॉल प्राप्त किया और उड़ीसा क्रिकेट टीम के खिलाफ अगले दौर में पदार्पण किया। प्रवीण तांबे के जीवन का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें चैंपियंस लीग और IPL में खेलने का मौका मिला. अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से लेग स्पिन करते हुए तांबे ने चैंपियंस लीग 2013 में टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर गोल्डन विकेट पुरस्कार को अपने नाम किया. जानकारी के लिए बता दे की तांबे सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर है.

    5 मई 2014 अहमदाबाद में IPL में खेलते हुए तांबे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली. उस मैच में उन्हें हैट्रिक लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. आईपीएल 2014 के 25वें मैच तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर अपने करियर में पहली बार पर्पल कैप मिली थी.

    वर्ष 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 25 फरवरी 2017 को मुंबई के लिए प्रवीण तांबे अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. 2017 के फरवरी महीने में, प्रवीण को सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 10 लाख रूपए में खरीदा था। 2020 की आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदा गया था। IPL, चैंपियंस लीग के अलावा तांबे टी10 क्रिकेट लीग में भी खेल चुके है. T10 लीग के सीज़न दो में, ताम्बे सिंधी टीम के लिए खेले थे. वह इस प्रारूप में 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे और बता दे की तांबे T10 में क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर है. वर्ष 2020 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम में नामित किया गया था, प्रवीण तांबे सीपीएल में कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे. इसी वर्ष 2020 में प्रवीण तांबे को BCCI द्वारा IPL से बेन कर दिया गया था.

    प्रवीण तांबे को बेन क्यों किया गया था?

    प्रवीण तांबे पर आईपीएल 2020 से प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रवीण तांबे ने अबू धाबी टी10 लीग के 2018 और 2019 संस्करणों में भाग लिया था. BCCI द्वारा निर्धारित guidelines के अनुसार, गैर-सेवानिवृत्त (retired) भारतीय खिलाड़ी पूर्व अनुमति के बिना विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकते हैं। ताम्बे के टी10 लीग की टीम Sindhis और Northern Warriors के साथ वर्ष 2018 और 2019 के टी10 संस्करणों में शामिल होने के कारण आईपीएल 2020 में प्रतिस्पर्धा करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

    प्रवीण तांबे पर फिल्म | Biopic Of Pravin Tambe

    "कौन प्रवीण ताम्बे" फिल्म का निर्माण हुआ है जो की 1 अप्रैल 2022 को OTT PLATFORM DISNEY HOTSTAR पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में प्रवीण तांबे के जीवन को दर्शाया गया है.

    आज अपने क्या सिखा 

    हमारा निरंतर प्रयास रहता है की आपको हमारे आर्टिकल से कुछ वैल्यू ज़रूर मिले. आशा है हमारे इस आर्टिकल से आपको बहोत कुछ जानने को मिला होगा. आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रवीण तांबे कौन है, BIOGRAPHY OF PRAVEEN TAMBE IN HINDI, प्रवीण तांबे को क्यों बेन किया गया था, प्रवीण तांबे का करियर आदि के बारे में जाना. हमारे और भी आर्टिकल जाने और अपने ज्ञान को और बढाए. धन्यवाद

    إرسال تعليق

    Post a Comment (0)

    أحدث أقدم