वेब ब्राउजर किसे कहते है | Web Browser kise kahate hain

Web Browser kise kahate hain


Web Browser आज के समय इंटरनेट को use करने के लिए सबसे ज़रूरी tool हैं। जब भी किसी व्यक्ति को इन्टरनेट के माध्यम से कुछ भी खोजना हो उसे ब्राउज़र जानकारी प्राप्त करने में सहायता करता है। आज के इस आर्टिकल में वेब ब्राउज़र क्या होता है, वेब ब्राउज़र का इतिहास, वेब ब्राउज़र की विशेषताए, वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है, वेब ब्राउज़र की लिस्ट आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 



भारत में बैन ब्राउज़र कौन कौन से है और वेब ब्राउज़र से सम्बंधित सारी जानकारी जो आपका basic knowledge और competitive exams में काफी फायदेमंद रहेगा। तो चलिए शुरू करते है आज के इस आर्टिकल को और जानते है वेब ब्राउज़र के बारे में।



    वेब ब्राउजर किसे कहते है? What is web browser in hindi

    वेब ब्राउजर या ब्राउज़र एक software या application है जो user को internet use करने की अनुमति देता है। web browser ओपन सिस्टम्स इंटरकनेक्शन (OSI) मॉडल के application layer पर काम करता है। Internet पर जानकारी खोजने या net surfing में उपयोग किए जाने वाले software या application को web browser कहा जाता है। जब भी user को इन्टरनेट पर जानकारी का अनुरोध करता है, तो वेब ब्राउज़र वेब सर्वर से data प्राप्त करता है और फिर user की स्क्रीन पर webpage प्रदर्शित होता है।


    जानिए वेब कूकीज क्या हैं? हिंदी में 


    वेब ब्राउज़र के प्रकार | Types of web browser in hindi

    जब बात वेब ब्राउज़र की आते है तो मार्किट में ढ़ेरो ब्राउज़र अपना वर्चस्व बनाने में लगे हुए है। आज के समय हर इंटरनेट कंपनी अपने अपने ब्राउज़र market में नए features के साथ इन्टरनेट पर publish कर रही है। जो फायदेमंद तो है लेकिन नुकसानदायक भी है जिससे user परेशानी में भी फंस सकता है। ब्राउज़र के कई प्रकार है जिसका वर्णन निम्नलिखित है:-

    Internet Explorer


    ब्राउज़रो के पापा Internet Explorer की शुरुआत 16 अगस्त 1995 को Microsoft द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी यह 95 भाषाओ में available था एवं इसे Thomas Reardon के द्वारा बनाया गया था। इसे 15 जून 2022 को officially रिटायर कर दिया जाएगा।


    Chrome


    Google Chrome Google द्वारा विकसित एक cross platform वेब ब्राउज़र है। Chrome की शुरुआत 2 सितम्बर 2008 को हुई थी। यह पहली बार 2008 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए जारी किया गया था, जिसे Web Kit और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स से मुफ्त सॉफ्टवेयर घटकों के साथ बनाया गया था। इसे बाद में Linux, macOS, iOS और Android में पोर्ट किया गया, जहां यह डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र है।



    Mozilla Firefox


    Mozilla Firefox की शुरुआत 23 सितम्बर 2002 को मोज़िला फाउंडेशन और इसकी सहायक कंपनी मोज़िला कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया था। फ़ायरफ़ॉक्स वेब पेजों को display करने के लिए Geko Rendering Engine का उपयोग करता है। 


    Opera


    Opera browser को ओपेरा कंपनी द्वारा 10 अप्रैल 1995 को रिलीज़ किया गया। ओपेरा सबसे पुराने वेब ब्राउज़र में से एक है। यह 42 भाषाओँ में available है। ओपेरा एक chromium based ब्राउज़र है। यह अपने यूजर इंटरफेस और अन्य विशेषताओं के माध्यम से अन्य ब्राउज़रों से खुद को अलग करता है। बता दें की ओपेरा से गेमिंग के लिए 2019 में OPERA GX नाम का ब्राउज़र रिलीज़ किय था।


    Brave


    Brave browser की शुरुआत 13 नवम्बर 2019 को ब्रेव सॉफ्टवेर कंपनी द्वारा हुई थी। यह एक open source ब्राउज़र है जो अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स में online ads और website trackers को automatic ब्लॉक कर देता है। ब्रेव सॉफ्टवेयर का मुख्यालय Santa Clara, CA में है। बता दें की दिसंबर 2021 तक, ब्रेव के 50 मिलियन से अधिक सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता, 15.5 मिलियन daily active users और 1.3 मिलियन से अधिक content creators का एक नेटवर्क है।


    Uc browser

    Uc web द्वारा विकसित Uc browser की शुरुआत अप्रैल 2004 java application में हुई थी। यूसी ब्राउज़र भारत, इंडोनेशिया, चीन में सबसे लोकप्रिय मोबाइल ब्राउज़र था। यह सुरक्षा और गोपनीयता के विवादों में रहा जिस कारण 29 जून, 2020 को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था।


    Safari

    Safari एक ग्राहिकल वेब ब्राउज़र है जो Apple के द्वारा 7 जनवरी 2003 को रिलीज़ किया गया था। सफारी ब्राउज़र मुख्यत: वेबकिट पर आधारित है।


    Microsoft Edge

    29 अप्रैल 2015 को रिलीज़ microsoft edge को विकसित microsoft द्वारा किया गया है। यह एक cross-platform web browser है जिसे सबसे पहले Windows 10 और Xbox के लिए विकसित किया गया था। इसे ही internet explorer की जगह replace किया गया है। यह अपनी क्षमता के कारण तीसरा सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है।

    Tor | The Onion Router

    Tor या The Onion Router 20 सितम्बर 2002 को अस्तित्व में आया। यह एक open source browser है जो anonymous ब्राउज़िंग के लिए काफी प्रचलित है। Tor browser का उद्देश्य अपने users की गोपनीयता की रक्षा करना हैटोर का इरादा उपयोग अपने उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत गोपनीयता की रक्षा करना है, साथ ही उनकी स्वतंत्रता और उनकी इंटरनेट गतिविधियों को बिना निगरानी के गोपनीय संचार करने की क्षमता की रक्षा करना है।


    Puffin Browser


    Puffin browser की शुरुआत अमेरिकी मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी cloudmosa के संस्थापक Shioupyn Shen की गई थी। पफिन ब्राउज़र को एक प्रॉक्सी सर्वर के रूप में माना जाता है।यह ब्राउज़र content processing के लिए  encrypted cloud servers का use करता है



    भारत में बैन वेब ब्राउज़र 


    सुरक्षा और डाटा चोरी को ध्यान में रखते हुए भारत ने UC Browser, CM Browers, APUS Browser, DU Browser, Web Browser & Fast Explorer, Web Browser - Fast, Privacy & Light Web Explorer, Web Browser - Secure Explorer को बैन कर दिया है



    वेब ब्राउज़र का इतिहास | Webbrowser history in hindi

    वेब ब्राउज़र एक ऐसा माध्यम है जिससे हम इन्टरनेट use कर पाते हैं। वेब ब्राउज़र पहले कैसे थे और आज कैसे हैं। पहले और आज में ज़मीन आसमान का फर्क है। वेब ब्राउज़र के इतिहास से लेकर वर्तमान तक की चर्चा आज हम इस आर्टिकल में करेंगे।

    वेब ब्राउज़र का एक संपूर्ण इतिहास है। आज हम जिन वेब ब्राउज़र के बारे में जानते थे, उससे पहले पहले ब्राउज़र थे, जो अब उपयोग में नहीं हैं या अत्यधिक विकसित हो चुके हैं।


    वर्ष 1990 


    W3C के निदेशक Tim Berners-Lee द्वारा WorldWideWeb पहला ब्राउज़र था, उस समय तक इन्टरनेट पर पहुचने के लिए यह एकमात्र वेब ब्राउज़र था। बाद में WorldWideWeb ब्राउज़र का नाम बदलकर नेक्सस कर दिया गया था।


    वर्ष 1992 

     
    Lynx एक टेक्स्ट आधारित ब्राउज़र था जिस पर सिर्फ text show होता था। फोटो, विडियो, ग्राफिक आदि नही देख सकते थे।


    वर्ष 1993 


    मोज़ेक ब्राउज़र की शुरुआत। मोज़ेक ब्राउज़र की विशेषता यह थी की यह text को images embed करने के लिए allow करता था, और जानकारी के लिए बता दें की यह दुनिया का पहला सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र था।

    वर्ष 1994


    मोज़ेक ब्राउज़र के दुसरे संस्करण में नेटस्केप नेविगेटर का advantage आया।

    वर्ष 1995


    Internet Explorer का उदय। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इंटरनेट एक्सप्लोरर के नाम से अपने पहले वेब ब्राउज़र की शुरुआत की।

    वर्ष 1996


    10 अप्रैल 1995 को Opera ने Opera browser के रूप में शुरुआत की। वर्ष 1996 आते आते यह internet explorer का प्रतिद्वंदी उभर कर आया।

    वर्ष 2003


    Apple मारकेट में उतरा और Safari ब्राउज़र की शुरुआत हुई। सफारी ब्राउज़र मुख्यत: Macintosh कंप्यूटरों के लिए जारी किया गया था।

    वर्ष 2004


    नेटस्केप नेविगेटर का usage कम हो गया। UC Browser की जावा एप्लीकेशन के रूप में शुरुआत

    वर्ष 2007


    सफारी ब्राउज़र को Apple ने मोबाइल वेब ब्राउज़र के रूप में शुरू किया और यही से IOS मारकेट में अपना दबदबा शुरू हो चूका था।

    वर्ष 2008


    गूगल का Google Chrome ब्राउज़र मार्किट में छाने लग गया, धीरे धीरे इन्टरनेट users क्रोम ब्राउज़र को use करने लगे।

    वर्ष 2011


    Opera कंपनी द्वारा ओपेरा मिनी ब्राउज़र की शुरुआत की गई। तेज़ी से बढ़ते ब्राउज़र मारकेट में अपनी पकड़ जमाने के लिए ओपेरा ने यह फैसला लिया।

    वर्ष 2015


    क्रोम ब्राउज़र को टक्कर देने के लिए Microsoft Edge का जन्म हुआ।

    वर्ष 2019


    इस समय तक इन्टरनेट बहोत ही तेजी से दुनिया के हर कोने तक पहोंच चूका था एवं इससे advertising मारकेट को काफी bump मिला। इन्टरनेट use करते समय मोबाइल से लेकर कंप्यूटर तक advertisment आना चालू हो गए जिससे user काफी उब गए एवं इसी चीज़ को फोकस करते हुए Brave ब्राउज़र की शुरुआत हुई बता दें की नेट use करते समय ब्रेव ब्राउज़र online ads और website trackers को automatic ब्लॉक कर देता है।

    वर्ष 2020


    UC Browser को भारत सरकार द्वारा बैन क्र दिया गया। User की सुरक्षा और डाटा चोरी को देखते हुए भारत सरकार ने  29 जून 2020 uc browser को ban कर दिया

    वर्ष 2022


    हाई सिक्यूरिटी और उच्च क्वालिटी के साथ आज के upgraded ब्राउज़र user को सुलभ नेट ब्राउज़िंग की सुविधा देते है। बता दें की 15 जून 2022 को internet explorer ऑफिशियली रिटायर हो जाएगा


    वेब ब्राउज़र और सर्च इंजन के बीच में अंतर 

    वेब ब्राउज़र सर्च इंजन
    वेब ब्राउज़रवेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर, एप्लिकेशन है जिसका use webpage को html के रूप में देखने के लिए किया जाता है सर्च इंजनसर्च इंजन एक प्रकार की वेबसाइट है जिससे user जानकारी खोज सकता है
    वेब ब्राउज़रवेब ब्राउज़र फाइल्स को download कर सकता है सर्च इंजनसर्च इंजन फाइल्स download नही कर सकता
    वेब ब्राउज़रवेब ब्राउज़र को apk, exe फाइल के रूप में share किया जा सकता है सर्च इंजनसर्च इंजन के मुख्य घटक होते है जिसमे क्रोव्लेर, सर्च अल्गोरिथम आदी काम करते है
    वेब ब्राउज़रवेब ब्राउज़र किसी सम्बंधित url को webpage के रूप में display करता है सर्च इंजनसर्च इंजन बहोत से url का संग्रह होता है
    वेब ब्राउज़रउदाहरण: क्रोम, मोज़िला, ओपेरा, ब्रेव सर्च इंजनउदाहरण: गूगल, बिंग, यांदेक्स, बाइदू


    मोबाइल में chrome browser से internal storage कैसे access होगा?

    अब आप किसी भी एंड्राइड फ़ोन में इंटरनल स्टोरेज या एक्सटर्नल स्टोरेज को access कर सकते है। अगर आप किसी कारण से file manager का पासवर्ड भूल गए है और आपको storage से data लेना है तो chrome browser को open करिए और url सर्च बार में file:///sdcard/ करिए और आपको आपकी file manager की directory दिख जाएगी जिससे आप अपने data को recover कर सकते है


    निष्कर्ष


    आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होगी। आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से वेब ब्राउज़र किसे कहते है, वेब ब्राउज़र के प्रकार, वेब ब्राउज़र क्या होता है, वेब ब्राउज़र और सर्च इंजन के बिच अंतर आदि के बारे में जाना। हमारा प्रयास आपको क्वालिटी कंटेंट देना है। और भी महत्वपूर्ण आर्टिकल जानने के लिए होम पर क्लिक करे और दुसरे आर्टिकल को जाने। धन्यवाद


    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने