Email Id Kaise Banaye | Email Id कैसे बनायें | Email address क्या होता है

E-MAIL आज के समय संचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दफ्तर से लेकर व्यक्तिगत यूज़ तक यह बहोत काम आता है। किसी जानकारी को दुसरे व्यक्ति को पहोचाने से लेकर किसी Media file को भेजने तक E-Mail अपना काम बखूबी निभाता है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे E-MAIL ID कैसे बनाते है या EMAIL ID KAISE BANAYE। इस आर्टिकल के मध्यम से हम जानेंगे E-MAIL ID होता क्या है, E-MAIL ID के प्रकार और इसके फायदे एवं नुकसान, E-MAIL ID का आविष्कार किसने किया। E-MAIL ID को बनाना बहोत ही आसान प्रक्रिया है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से create कर सकता है। इस आर्टिकल में हम ईमेल से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में जानेंगे और कैसे हम हमारी ईमेल id को सुरक्षित रख सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Email address kya hota hai



    Email address क्या होता है? | Email address kya hota hai

    Email address किसी ईमेल अकाउंट की एक पहचान होती है जो की इन्टरनेट के माध्यम से एक दुसरे को सन्देश भेजने में सहायक होता है। भेजने वाले और प्राप्तकर्ता का एक आवश्यक पता होना चाहिए जिससे की वह उस सम्बंधित पते पर मेल कर सके। 

    बता दें की हर Email address के दो part होते हैं जिसमे user name और domain name आता है। User name  पहले आता है और उसके बाद @ का symbol आता है, और आखरी मे domain name जैसे की studybaazii@gmail.com इसमें studybaazii यूजर नाम है और @gmail.com डोमेन नाम है।


    Email Id कैसे बनायें | Email Id Kaise Banaye


    Email id को बनाने के लिए आपको इन्टरनेट और ब्राउज़र की ज़रूरत पड़ेगी। ईमेल आईडी बनाना काफी आसान है कुछ ही स्टेप्स में आप अपनी खुद की email id बना सकते है। इस आर्टिकल में हम gmail से कैसे email id बनाते है जानेंगे।

    Email Id बनाने के steps:

    • सबसे पहले आपको गूगल homepage पर जाकर GMAIL सर्च करना होगा।   

    Email Id Kaise Banaye





    • जीमेल का पेज ओपन होने के बाद top right corner पर CREATE ACCOUNT के आप्शन पर टेप करना होगा।

    Email Id Kaise Banaye


    • फिर एक नया पेज ओपन होगा। Create your Google Account के निचे सारी details आपको डालनी होगी जैसे की आपका नाम, जिस नाम से email id रखनी है उसका नाम और एक safe password रखकर next पर टेप करना होगा। जैसे की अदाहरण के लिए निचे image में दिया हुआ है। 
    Email Id Kaise Banaye

    Next पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा और फिर agree पर क्लिक करके आपको आगे बदना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर (अगर डालना चाहो तो) डाले और उसके बाद recovery email डालकर, अपनी जन्म दिनांक और gender choose करके next पर क्लिक करना होगा।

    Email Id Kaise Banaye
    • और बस आपकी email id बन चुकी है। top right corner पर एक icon दिखेगा उसपर टेप करके आप अपना email address चेक कर सकते है।

    Email Id Kaise Banaye


    EMAIL के प्रकार | Types of Email in hindi


    ईमेल कई प्रकार के होते है जैसे की Welcome Email, Transactional Email, Newsletter, Content Marketing Email, Welcome Email, Campaign Email, News Updates, Promo, Offer, Bonus, Spam Email, Survey Email, Gift Voucher Email, Phising Email, Announcment Email, Official Email आदि।  हर कार्य, हर मकसद के लिए अलग अलग प्रकार के ईमेल होते है।


    Email के फायदे एवं नुक्सान | Pros and Cons Of Email In Hindi 


    ईमेल के लाभ ईमेल के नुकसान
    ईमेल के लाभईमेल सुविधा बिलकुल मुफ्त है। ईमेल के नुकसानडाटा लीक का खतरा
    ईमेल के लाभईमेल से फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट फाइल सभी एक क्लिक में भेज सकते है। ईमेल के नुकसानअत्यधिक spam mails
    ईमेल के लाभईमेल का इस्तेमाल इन्टरनेट के माध्यम से कहीं से भी कर सकते है। ईमेल के नुकसानईमेल से ग़लतफहमी का बढ़ना
    ईमेल के लाभईमेल सुविधा paperless है। ईमेल के नुकसानसर्वर या टेक्निकल समस्या हो जाने पर ईमेल सुविधा ठप।
    ईमेल के लाभईमेल काफी सरल और सटीक है। ईमेल के नुकसानईमेल हैक हो जाने की समस्या से डाटा चोरी।
    ईमेल के लाभएक से ज्यादा व्यक्ति को एक साथ ईमेल कर सकते है। ईमेल के नुकसानईमेल की attachment files में वायरस, मैलवेयर का खतरा
    ईमेल के लाभसम्बंधित सन्देश सालों तक सुरक्षित ईमेल के नुकसानअत्यधिक ईमेल से स्पैम मेल्स बढ़ना।


    Email का आविष्कार किसने किया | Email Ka Avishkar


    Email का आविष्कार भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक Dr. Shiva Ayyadurai ने किया था, जो की भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। इनके हिसाब से एक ईमेल में inbox, outbox, drafts, folder, delete, archive आदि जैसी facilities होनी चाहिए Dr. Shiva Ayyadurai को ईमेल की खोज के लिए westinghouse science talent search honour award से सम्मानित किया गया था। जानकारी के लिए बता दें की email id में यूजरनाम और डोमेन के बीच में जो @ होता है उसका श्रेय Ray Tomilson को जाता है। Ray Tomilson को Father Of Email कहा जाता है

    क्या ईमेल हैक किया जा सकता है


    जी हां! ईमेल को हैक किया जा सकता है जिससे की आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है। ईमेल को हैक होने से बचाने के लिए हमें कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना पड़ता हैं जिससे की हम किसी परेशानी का शिकार न हों

    ईमेल हैक होने से कैसे बचाया जा सकता है


    ईमेल को हैक होने से बचाने के निर्देश निम्नलिखित है:

    • हमेशा Two Factor Authentication का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
    • कभी भी किसी के साथ अपना पासवर्ड शेयर नही करना चाहिए।
    • अनजानी वेबसाइट या unsafe website पर कभी अपना ईमेल नहीं डालना चाहिए।
    • अनजाने लिंक के माध्यम से कभी login नही करना चाहिए।
    • पासवर्ड हमेशा lowercase, uppercase, symbols और numbers के साथ बनाना चाहिए।
    • पब्लिक wifi network पर कभी भी ईमेल लॉग इन नही करना चाहिए।
    • ब्राउज़र में कभी भी पासवर्ड सेव नही करना चाहिए।
    • अनजाने व्यक्ति को कभी अपना email न दें।

    अपने मोबाइल का ईमेल एड्रेस कैसे जाने | How to know my email address in hindi


    बहुत से लोगो को इस समस्या से जूझना पड़ता हैं। कभी किसी कारण से ईमेल मांग लिया जाता है तो हमें पता नही होता की हमारा ईमेल क्या हैं। बस इसी समस्या के समाधान के लिए हम इस आर्टिकल को लेकर आए है। तो चलिए जानते है अपने मोबाइल का ईमेल एड्रेस कैसे जाने

    अपने मोबाइल का ईमेल एड्रेस के दिशा निर्देश:

    • सबसे पहले मोबाइल ओपन कीजिये 
    • Apps section में play store ओपन कीजिये 
    • Top right corner में आइकॉन पर टेप कीजिये 
    • नया विंडो ओपन होगा और आपको आपके नाम के निचे ईमेल एड्रेस दिख जाएगा

    ईमेल एड्रेस किस तारीख को बना था कैसे चेक करें

    जीमेल का ईमेल एड्रेस के बनने की तारीख को चेक करने का तरीका बहोत ही आसन है, सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप्स से आप अपने gmail address creation date जान सकते है। तो चलिए शुरू करते है

    Gmail को ओपन करें
    Top right corner पर setting के आप्शन पर क्लिक करें
    Quick Setting के बिलकुल निचे See All Setting पर क्लिक करें 
    एक नया विंडो ओपन होगा और बिलकुल सामने ही Forwarding and POP/IMAP पर क्लिक करना होगा और आपको creation date दिख जाएगी

    ईमेल एड्रेस किस तारीख को बना था कैसे चेक करें


    कंपनियां जो ईमेल सुविधाएँ प्रदान करती है

    Gmail, Yahoo!, iCloud Mail, Rediffmail, Outlook, Zoho Mail, TrashMail, Global Mail eXchange (GMX), Lycos, Tutanota, ProtonMail, ojooo email, Tempmail और बहोत सी कंपनियां है जो ईमेल सुविधाएँ प्रदान करती हैं।

    Temporary Email और Permanent Email क्या होता है


    Temporary Email: यह भी एक प्रकार की ईमेल सुविधा है लेकिन इसे व्यक्ति कुछ समय के लिए use कर सकता है। यह एक तरह का पब्लिक ईमेल होता है जिसे कोई भी कहीं भी किसी भी प्रकार से use कर सकता है।

    Permanent Email: Permanent email किसी व्यक्ति, संस्था का निश्चित पता होता है और यह एक बार बन जाता है तो उस ईमेल एड्रेस को बदला नही जा सकता लेकिन दूसरा अकाउंट बनाया जा सकता है।


    Temporary Email और Permanent Email में अंतर


    Temporary Email Permanent Email
    इसे कोई भी व्यक्ति USE कर सकता है इसे एक SPECIFIC व्यक्ति के USE के लिए बनाया जाता है
    यह DISPOSAL MAIL होता है इसे खुद DELETE होता है
    इसमें SECURITY नहीं होती यह SAFE होता है
    कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपा कर मेल कर सकता है इसमें व्यक्ति अपनी पहचान नही छिपा सकता, सर्वर पर उसकी डिटेल्स डालने के बाद ही ईमेल एड्रेस बनता है
    Temporary Email की WEBSITES: TEMPMAIL, MAIL PROOF, FAKER MAIL आदि Permanent Email की WEBSITES: GMAIL, YAHOO MAIL,OOOJO, OUTLOOK आदि


    क्या EMAIL और GMAIL SAME होते है


    जी नहीं! EMAIL एक ईएसआई टेक्नोलॉजी है जो संदेशो को एक व्यक्ति को दुसरे व्यक्ति तक पहोचाती हैं। और GMAIL GOOGLE द्वारा प्रदत्त फ्री सर्विस है जो लोगो को ईमेल के रूप में दी जाती हैं।


    निष्कर्ष


    आशा है हमारे इस प्रयास से आपको कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होगी। आज के इस आर्टिकल में अपने सिखा email id क्या होती है, email id kaise banaye, email id के लाभ एवं हानि, email id का आविष्कार, email id के प्रकार और बहोत कुछ। इसी प्रकार की और जानकारी के लिए Home पर क्लिक करे और अन्य आर्टिकल से अपने दिमाग की बत्ती जलाएं।

    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने