AADHAAR CARD NUMBER या ENROLLMENT SLIP खो जाने पर AADHAAR CARD कैसे DOWNLOAD करें

AADHAAR CARD NUMBER या ENROLLMENT SLIP खो जाने पर AADHAAR CARD कैसे DOWNLOAD करें


आज के इस article में आप जानेंगे आधार कार्ड के बारे में की आधार कार्ड किसके नाम से है, आधार कार्ड कैसे download करें, आधार कार्ड में wife का address कैसे change होगा, आधार कार्ड में wife का surname कैसे बदलेगा, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे update होगा आदि के बारे में जानेंगे अगर आप इसी की तलाश में यहाँ आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं



आज के समय आधार बहोत important हो चूका हैं। आधार का updation बहोत जरूरी हैं। तो चलिए जानते है "आधार कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करे" के बारे में।


 

    आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें? | आधार कार्ड कैसे download करें 

    निचे दिए गए simple steps से आप आसानी से आधार कार्ड किसके नाम पर है पता चल जाएगा

    1. अपने मोबाइल, कंप्यूटर में UIDAI की वेबसाइट ओपन करें

    2. अब UIDAI का homepage खुला होगा थोडा सा scroll down करें, और आपको download aadhaar का आप्शन दिखा होगा उसपर क्लिक करें

    3. फिर से नया पेज लोड होगा और आपको homepage पर WELCOME TO MYAADHAAR दिखेगा 

    4. थोडा निचे scroll करेंगे तो आपको download aadhaar का दिखेगा, उसपर क्लिक  करें



    5. अब नया पेज लोड होगा और वहाँ Select 12 digit Aadhaar Number /16 digit Virtual ID (VID) / 28 digit Enrollment ID (EID) दिखेगा

    6. उसके बिलकुल निचे ENTER AADHAAR NUMBER पर क्लिक करे और अपना 12 DIGIT का आधार नंबर डाले

    7. निचे ENTER CAPTCHA पर क्लिक करकर पास में BOX में जो लिखा हैं वेसा टाइप करें

    8. इसके बाद SEND OTP पर क्लिक करे 

    9. आपके REGISTERD MOBILE NUMBER पर जो OTP आया था वो डाले

    10 अब VERIFY DOWNLOAD पर क्लिक करे और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल,कंप्यूटर में डाउनलोड हो चूका होगा

    यह यही खत्म नही होता, इसके बाद जो आधार कार्ड आपने DOWNLOAD किया था उसे OPEN करें और आपसे उस फाइल को OPEN करने के लिए PASSWORD पूछेगा।
     
    आधार कार्ड का आपके नाम के 4 characters और DATE OF BIRTH के आधार पर बना होता है।

    जैसे अगर आपका नाम है GABBAR और DATE OF BIRTH आपका 1969 है तो आपका पासवर्ड GABB1969 होगा। बस इसी तरह आप अपना PASSWORD बनाकर दल दें

    जैसे ही पासवर्ड डालकर आप इसे ओपन करेंगे तो आप के आधार कार्ड की पूरी डिटेल आपके सामने SHOW हो जाएगी, जिसमे आपका नाम,पता इत्यादि सब कुछ SHOW हो जाएगा 


    AADHAAR CARD NUMBER खो जाए तो AADHAAR CARD कैसे DOWNLOAD करें | ENROLLMENT SLIP खो जाए तो AADHAAR CARD कैसे DOWNLOAD करें 



    अगर आपका AADHAAR CARD NUMBER या ENROLLMENT SLIP खो जाए तो AADHAAR CARD DOWNLOAD करने के लिए निचे दिए गए STEPS FOLLOW करे आपका आधार कार्ड कुछ ही मिनट में आपके सामने होगा 

    सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर आएं.

    1. अपने मोबाइल, कंप्यूटर में UIDAI की वेबसाइट ओपन करें

    2. अब UIDAI का homepage खुला होगा थोडा सा scroll down करें, और आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का आप्शन दिखा होगा उसपर क्लिक करें

    3. अब नया पेज लोड होगा


    4. वहाँ Select 12 digit Aadhaar Number / 28 digit Enrollment ID (EID) दिखेगा

    6. उसके बिलकुल निचे ENTER NAME में आपका नाम डालें, फिर उसके निचे अपना MOBILE NUMBER या EMAIL ADDRESS जो REGISTERED है वह डाले 

    7. निचे ENTER CAPTCHA पर क्लिक करकर पास में BOX में जो लिखा हैं वेसा टाइप करें

    8. इसके बाद SEND OTP पर क्लिक करे 
    9. आपके REGISTERD MOBILE NUMBER पर जो OTP आया था वो डाले

    10 अब VERIFY DOWNLOAD पर क्लिक करे और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल,कंप्यूटर में डाउनलोड हो चूका होगा

    DOWNLOAD की हुई FILE में PASSWORD के लिए उपर दिए गए STEPS से पासवर्ड बना सकते हैं


    आधार कार्ड में wife का address कैसे change होगा | आधार कार्ड में wife का surname कैसे बदलेगा


    शादी हो जाने के बाद वाइफ का नाम, पता CHANGE करवाने के लिए बस ये SIMPLE जानकारी FOLLOW करें

    • सबसे पहले आपकी WIFE का VOTER ID बनवा लें
    • VOTER ID  में आपकी WIFE का SURNAME, ADDRESS CHANGE हो जाने और VOTER ID बन जाने पर
    • इस लिंक पर क्लिक करे - LOCATE 
    • एक न्य पेज लोड होगा, POSTAL (PIN) CODE पर क्लिक करें  
    • उसके बाद ENTER POSTAL CODE पे टेब करके अपने AREA का PINCODE डाले
    • SHOW PERMANENT CENTRES पर छोटे बॉक्स पर क्लिक करें 
    • ENTER CAPTCHA में पास वाले बॉक्स में जो दिख रहा वह वेसा टाइप कर दें  
    • अब LOCATE CENTRES पर क्लिक करे 
    • आपको बहोत सारे नाम, पते दिख रहे होंगे, अपने नजदीकी सेंटर को देख कर वहां जाए 
    • AADHAAR UPDATION का फॉर्म भर कर WIFE के आधार कार्ड, VOTERID की XEROX के साथ वहाँ से APPOINTMENT ले कर बिना किसी परेशानी के UPDATE करवा ले 
    • 4 से 7 दिन में अंदर आपका AADHAAR UPDATE हो जाएगा 

    निष्कर्ष 


    आशा है आपको हमारे इस प्रयास से कुछ वैल्यू ज़रूर मिली होगी। आपने आज इस आर्टिकल के माध्यम से आधार कार्ड किसके नाम से है, आधार कार्ड कैसे download करें, आधार कार्ड में wife का address कैसे change होगा, आधार कार्ड में wife का surname कैसे बदलेगा, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे update होगा आदि के बारे में जाना। अगर कोई परेशानी आती हैं तो आप निचे कमेंट करे आपकी परेशानी का समाधान निश्चित ही किया जाएगा। धन्यवाद 

    إرسال تعليق

    Post a Comment (0)

    أحدث أقدم