चुनाव प्रचार के पुराने पोस्टर

हैलो दोस्तों। आज के इस आर्टिकल का टॉपिक थोड़ा अलग हैं। क्योंकि ज़िन्दगी में परिवर्तन बहोत ज़रूरी हैं। आज हम बात करेंगे प्रचार प्रसार के बारे में।


आज के डिजिटल ज़माने में प्रचार अब फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि पर काफी प्रचलित हो चुका हैं। किसी राजनीतिक पार्टी से लेकर किसी छोटी दुकान तक, हर चीज़ बिना ज़्यादा घिसपीटी के व्यक्ति तक पहोच ही जाती हैं। क्योंकि मोबाइल हैं ना। मोबाइल, मोबाइल न हुआ फ़्रिज हो गया। होता कुछ नही लेकिन बार बार देखना अच्छा लगता हैं। तो अब समय को ज़्यादा न खिंचते हुए हम आते है मुद्दे पर।

पहले के ओर अभी के प्रचार में ज़मीन आसमान का फर्क हो चुका हैं। ओर जो समय बीत जाता है वो सिर्फ यादें ही बनकर रह जाता हैं। और इसी यादों को ताज़ा करने के लिए तो हम बैठे हैं। 

आइये कुछ तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं पहले के चुनाव प्रचार पोस्टर के द्वारा कैसे होते थे? 



फ़ोटो: oldindianads से लिये गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने