आज की चर्चा का विषय है Web Cookies, जब भी फ़ोन या कंप्यूटर से किसी वेबसाइट को सर्फ करते होंगे तब पहली फुरसत में नोटिफिकेशन आ ही जाता हैं जो कि Cookies Save का होता हैं। कुछ भली वेबसाइट हटाने का ऑप्शन दे देती है और कुछ तो जब तक agree न करो पीछा नही छोड़ती। तो इसी के बारे में हम आगे जानेंगे कि आखिर Web Cookies क्या हैं।
Web Cookies क्या है?
( What are web cookies? )
आपको पता ही होगा हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन इन सब में हज़ारों फ़ाइल होती हैं जो की Hard Disk में सेव रहती हैं और इसी तरह इनकी ही रिश्तेदार हैं Web Cookies यह भी Hard Drive में ही मौजूद होती है लेकिन यह नार्मल टेक्स्ट के फॉर्मेट में ओर यह इंटरनेट के द्वारा अपने आप ही सेव भी हो जाती हैं।
यह भी पढ़े मिसाइल वुमन कोन हैं?
किसी काम से या फुर्सत में जब भी व्यक्ति वेबसाइट ओपन करता हैं उसकी surfing की सारी जानकारी एक फाइल में सेव हो जाती है जिससे की जब भी हम फिर से कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो उस से सम्बंधित कोई भी वेब पेज खोलने में ज्यादा आसानी होती है और पेहले से कम समय लगता तो है ही साथ में डेटा भी कम खर्च होता है। अगर दूसरे पहलू की बात करें तो यह एक तरह से idenfication card की तरह काम करता है जो कि इंटरनेट पर Advertising और E-commerce Website के लिए बहुत ही कारगर होता है क्योंकि यह उन से सम्बंधित सभी प्रकार की ऐड दिखाने में सहायता करता हैं।
Web Cookies कैसे काम करती है?
( How Web Cookies Work? )
Web Cookies काम कैसे करती हैं इसे समझाने के लिए हम एक example के द्वारा समझेंगे क्योंकि technical language में समझने जाएंगे तो कठिनाई हो सकती है। तो मान लीजिए कि हम यानी studyy.in एक e-commerce website हैं और आप अपने कंप्यूटर में कुछ खरीदने के लिए सर्च किया या फिर कोई प्रोडक्ट खरीदा, ऐसी समय studyy.in एक फ़ाइल तैयार करेगा और उसे जो भी ब्राउज़र आप यूज़ कर रहे वहा उसकी Catch Memory में जाकर स्टोर कर देगा और अगली बार जब भी आप फिर से studyy.in पर आए तब जो आपने पहले जो प्रोडक्ट सर्च किये या खरीदे थे उससे सम्बंधित आपको प्रोडक्ट या एड दिखाएगा। ओर बता दे कि कुकीज़ hard disk में परमानेंट नही होती यह अपने आप डिलीट भी हो जाती है या फर हम खुद भी इसे हटा सकते हैं।
Note:- ऊपर studyy.in का उदाहरण सिर्फ आपको समझाने के लिए किया गया हैं ताकि जल्दी समझ आ सके।
Web Cookies कितने प्रकार की होती हैं?
( Types Of Web Cookies )
Web Cookies कई प्रकार की होती हैं, जिनके काम भी अलग-अलग होते हैं। मुख्य रूप से 6 कूकीज नीचे प्रदर्शित है।
- सेशन कुकीज( Session Cookies )
- परसिस्टेंट कूकीज ( Persistent Cookies )
- सिक्योर कूकीज ( Secure Cookies )
- एचटीटीपी ओनली कूकीज (HTTP Only Cookies)
- फर्स्ट पार्टी कूकीज ( First Party Cookies )
- थर्ड पार्टी कूकीज (Third Party Cookies )
Web Cookies के लाभ
( Advantages Of Web Cookies)
- Web Cookies सर्वर की फाइल को सेव करने के लिए बहुत ही कम डाटा का यूज़ करता हैं।
- अगर ब्राउज़र किसी कारण से बंद हो जाता है तो कूकीज की मदद से हम अपनी खोले हुई Tab को फिर से Open कर सकते है।
- कुकीज़ के कारण surfing का समय बचता हैं।
- डाटा बचाने में भी कूकीज बहुत उपयोगी हैं।
Web Cookies की हानियां
( Disadvantages Of Web Cookies )
- कूकीज के द्वारा स्टोरेज में वायरस डाउनलोड हो सकते है जैसे थर्ड पार्टी कूकीज।
- बैंकिंग या अन्य पर्सनल डेटा अगर कूकीज में सेव रह जाए ओर किसी ब्लैक हेट हैकर के हाथ लग जाए तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।
- हमारी नेट सर्फिंग पर्सनल नही रह जाती।
- सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन लीक होने का डर बना रहता हैं।
Web Cookies को कैसे डिलीट करते हैं?
( How To Delete Cookies? )
कूकीज को डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाना पड़ेगा। ओर फिर ब्राउज़र की setting के ऑप्शन पर टेप कीजिये।
privacy and security का ऑप्शन जैसे ही नज़र आए पहली फुर्सत में दबा दीजिये।
वहाँ पर clear browsing data का ऑप्शन आया होगा अब उस पर टेप कीजिये।
Cookies and site data or Cached image को सेलेक्ट कर के clear data पे टेप कर दो।
बधाई हो अपने मिशन कम्पलीट कर लिया है ओर सफलतापूर्वक आपकी कूकीज डिलीट हो चुकी है।
- Web Cookies में क्या होता है?
- Web Cookies के उपयोग क्या हैं?
- क्या Web Cookies हमें ट्रैक कर सकती हैं?
- क्या हमें cookies accept करनी चाहिए?
- क्या कुकीज़ आपको VPN से ट्रैक कर सकती हैं?
- वेबसाइट कुकीज़ के बारे में चेतावनी क्यों देती हैं?
एक टिप्पणी भेजें