दिवालिया से करोड़पति तक का सफर - Amitabh Bacchan

 आज हम बात करेंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उर्फ बिगबी के बारे में। उनकी यह स्टोरी हमारे जीवन की परेशानियों को भी दूर कर सकती है की कैसे हिम्मत न हार कर सफलता की ओर बड़े। तो शुरू करते है इनके दिवालिया से करोड़पति बनने के सफर पर। BigB ने सन 1995 में अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) की स्थापना की थी।

ABCL की स्थापना के एक साल बाद ही इनकी परिस्थितिया इनके विपरीत ही हो गई इन्हें वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहा था और अंततः सन 1999 में फिल्मों और पेजेंट शो की विफलता के कारण दिवालिया जैसी स्थिति हो गई।


सन 2000 तक, AB के पास कोई फिल्म नहीं थी स्थिति ऐसी हो गई थी कि कोई पैसा नहीं था ओर न ही कोई कंपनी नहीं थी, सारी संपत्ति गिरवी रखी गई थी और उनके खिलाफ कई कानूनी मामले हुए।

एक ओर मोटिवशनल स्टोरी के लिए यहा क्लिक करे - Recycle Man Of India

जब अमिताभ जी संघर्ष कर रहे थे तब यश चोपड़ा ने उन्हें एक फिल्म 'मोहब्बतें' में एक प्रोफेसर की भूमिका अदा करने का मौका मिला जो उनके लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई।


ओर यही से, उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे शो ओर विज्ञापन करना शुरू कर दिया, जिसके माध्यम से वे अपने सभी कर्ज चुकाने में सहारा मिला।


तब का समय और आज का समय हैं, की बच्चन परिवार बॉलीवुड में सबसे अमीर लोगों में से एक है और उम्र तो सिर्फ उनके लिए एक नम्बर है। BIGB अपनी अभिनय क्षमताओं से हमें प्रभावित करने से नहीं चूकते। उनकी आवाज़ ओर अभिनय ने हर पीढ़ी को मंत्रमुग्ध कर रखा है।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने